रवि पुष्य योग 05 फरवरी दिन रविवार को है. रवि पुष्य योग को अत्यंत ही शुभ माना जाता है. इस योग में किए गए कार्य उन्नति प्रदान करते हैं. रवि पुष्य योग में विवाह को छोड़कर अन्य शुभ कार्य कर सकते हैं. इस योग में आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं, नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए शुभ और तरक्की वाला होगा. रवि पुष्य योग में सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना शुभ होता है. यह धन और वैभव को बढ़ाने वाला योग है.
रवि पुष्य योग 2023 समय
05 फरवरी को रवि पुष्य योग सुबह 07 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक है. इस समय में सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना है. इस दिन सुबह से लेकर दोपहर तक आयुष्मान योग है और उसके बाद से सौभाग्य योग बन रहा है. रवि पुष्य योग के साथ दो शुभ योग आपके सफलता में वृद्धि करने वाले हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग कार्यों की सिद्धि के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस दिन माघ पूर्णिमा भी है.
कब बनता है रवि पुष्य योग?
पंचांग के अनुसार, जब रविवार के दिन रवि पुष्य नक्षत्र होता है तो उस दिन रवि पुष्य योग बनता है. रवि पुष्य नक्षत्र अत्यंत ही शुभ माना गया है. इस योग को रवि पुष्य नक्षत्र योग के नाम से भी जानते हैं.
रवि पुष्य योग में करें खरीदारी
रवि पुष्य योग में सोना, चांदी के आभूषण, वाहन, प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी शुभ होती है. इस योग में खरीदारी से उन्नति होती है. यह धन को बढ़ाने वाला होता है. रवि पुष्य योग में बिजनेस की शुरुआत करना भी अच्छा होता है.
रवि पुष्य योग के उपाय
रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा का होता है और इस दिन बना रवि पुष्य योग सकारात्मक फल देने वाला होता है. रवि पुष्य योग के समय में आप सूर्य देव को जल अर्पित करें. पानी में लाल चंदन और गुड़ डालकर अर्घ्य दें. आपके धन, धान्य, संतान और पराक्रम में वृद्धि होगी. कुंडली का सूर्य दोष भी दूर होता है.
05 फरवरी 2023 दिन का चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: सुबह 07:09 एएम से सुबह 08:30 एएम तक
चर-सामान्य: सुबह 11:13 एएम से दोपहर 12:35 पीएम तक
लाभ-उन्नति: दोपहर 12:35 पीएम से दोपहर 01:56 पीएम तक
अमृत-सर्वोत्तम: दोपहर 01:56 पीएम से दोपहर 03:18 पीएम तक
शुभ-उत्तम: शाम 04:39 पीएम से शाम 06:01 पीएम तक