दोस्तों खुद का बिज़नेस खोलने का सपना तो बहुत लोग देखते है पर बहुत ही कम लोग उस सपने को पूरा कर पाते है और इस सपने की पूरी न होने की सबसे बड़ी वजह होती है पैसो की कमी होना अगर आपके पास पैसो की कमी है तो आप अच्छा बिज़नेस नहीं खोल सकते है, ऐसे में आपको ये पता होना जरुरी है की आप कैसे बिज़नेस को खोलने के लिए या फिर फिर अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसे खा से लाये आपको इसके लिए बिज़नेस लोन की जरूरत होती है, आज मेरे इस आर्टिकल में आप जानेगे की कैसे आप Axis बैंक से बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Axis Bank से कितने रूपये का बिज़नेस लोन मिल सकता है ?
दोस्तों लोन लेते समय आपको ये जानना बहुत जरुरी है की जो लोन आप लेने जा रहे है वो आपके लिए बढ़िया है या नहीं, जितना अमाउंट आप आप सोच रहे है क्या ये बैंक आपको उल्टा लोन दे सकते है।
दोस्तों आपको बता दू Axis बैंक आपको 50 हज़ार रूपये 50 लाख रुपये तक लोन दे सकते है।
Axis बैंक से बिज़नेस लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
अगर आप इस बैंक से लोन लेते है तो आपके पास ये जानकारी भी होना जरुरी है की आपको उस समय में वापिस करना है ताकि आप लोन को वापिस करते समय किसी भी परेशानी का पड़े।
आपको इस लोन को वापिस करने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल का समय मिलेगा।
Axis Bank से बिज़नेस लोन पर ब्याज लगता है ?
दोस्तों किसी भी लोन में सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ होती है ब्याज, क्योकि अगर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले रहे है अगर वहां आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ जाये तो लोन आपके लिए फायदेमंद नहीं साबित होगा।
हलाकि Axis बैंक बिज़नेस लोन पर आपका ब्याज कई बातो पर निर्भर करता है, आपका ब्याज आपको मिलने वाले अमाउंट, आपके बिज़नेस प्रोफाइल, आपका सिविल स्कोर, आपका लोन tensure ( लोन को वापिस करने का समय) इस सभी चीजों पर आपके लोन पर लगने वाला ब्याज निर्भर होगा।
Axis बैंक बिज़नेस लोन के लिए कौन – कौन के दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
- KYC Documents
- Duly filled in the application form by the customer
- Relevant Financial documents
- Bank account statement of last 6 months
- Pan Card
- Business Proof
Axis बैंक से बिज़नेस लोन कोण ले सकता है ?
- Axis बैंक से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होना चाहिए।
- आपका self – Employed होना जरुरी है।
- आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 750 होना चाहिए।
- आपके बिज़नेस का कम सेकम 30 लाख रूपए का टर्नओवर होना जरुरी है।
- आपका current बिज़नेस कम सेकम 3 साल पुराना होना चाहिए।
Axis बैंक से ही बिज़नेस लोन क्यों ले ?
- Axis से लोन लेने पर आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
- Axis में आपको लोन अमाउंट पर कम ब्याज देना होता है।
- Axis के लोन से आप अपने बिज़नेस को बहुत ही आगे बड़ा सके है।
- Axis में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है।
Axis बैंक में बिज़नेस लोन कैसे अप्लाई करे ?
Axis से आप निचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है
- सबसे पहले आपको Axis बैंक की official वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको बिज़नेस लोन का option चुनकर apply online पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपनी साडी जानकरी डालनी है, जैसे आपका टर्नओवर, नाम, फोन नंबर आदि।
- उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligible होंगे तो लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जायेगा।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.