फरबरी 2022, में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती और डोलजात्रा सहित 6 छुट्टिया होगी जिसमे देश भर के बैंक बंद रगेहे।
दोस्तों अगर आपको भी इस फरबरी बैंक से कुछ कार्य है तो आपका ये जानना महत्वपूर्ण है की बैंक किस दिन बंद रहेंगे ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े और आपके सारे बैंक से सम्बन्धित काम हो सके।
भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) की सूची की अनुसार अगले महीने फरबरी में 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागु नहीं होगी। ऐसे में बैंक के किसी काम से निलकने से पहले Bank Holiday की ये list जरूर देख ले।
फरवरी 2022 में, बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती और डोलजात्रा सहित छह छुट्टियां होंगी, जिन पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे।दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को साप्ताहिक (वीकेंड बैंक बंद) अवकाश रहेगा। आने वाले महीने में कुल 12 दिनों तक बैंकों में कोई कारोबार नहीं होगा। ग्राहक इस समय एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।
Bank Holiday ( बैंक की छुट्टियों ) की सूची
- 2 फरवरी: सोनम लोचर (गंगटोक में बैंक बंद)
- 5 फरवरी: सरस्वती पूजा / श्री पंचमी / बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
- 15 फरवरी: मोहम्मद हज़रत अली का जन्मदिन/लुई-नागई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
- 16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
- 18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
- 19 फरबरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती ( बैंक बंद रहेंगे बेलापुर, मुंबई, नागपुर में )
इन weekends पर रहेंगे बैंक बंद
- 6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 12 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.