आज के समय में अपना कुध का घर होना कितना जरुरी है ये तो आप सभी जानते ही होंगे और अपना घर बनने के लिए एक आम आदमी काफी मेहनत करता है लेकिन किसी कारण अगर घर बनने में कोई दिक्क्त आती है तो वो है पैसो की जब भी आप घर बनने के बारे में सोचेंगे तो आपको पैसो की जरूरत पड़ेगी, घर बनाने के लिए आप पैसो का इंतेज़ाम कर सकते है बैंक की मदद से, आप बैंक से होम लोन लेकर काफी अच्छी तरह से आपका घर बना सकते है बिना किसी रुकावट के। मेरे इस आर्टिकल में आप जानेगे की कैसे आप Bank Of Baroda में Home Loan के लिए अप्लाई कर सकते है और क्या फायदे मिलेंगे आपको अगर आप Bank Of Baroda से होम लोन लेते है तो।
Bank Of Baroda रूपए तक का लोन दे सकती है ?
अगर आप भी चाहते है की चाहते है की Bank Of Baroda से होम लोन ले तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की Bank Of Baroda आपको कितने रूपए तक का लोन दे सकती है, ताकि आपको ये पता चल सके की आपको जिस तरह का घर बनाना है ये लोन उसमे काम आ सकता है या नहीं।
दोस्तों आपको बता दू ग्रामीण इलाके में आपको ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ रूपए का लोन Bank Of Baroda दे सकती है।
और शहरी इलाको के लिए Bank Of Baroda आपको ज्यादा से ज्यादा 10 करोड़ रूपए तक का लोन दे सकती है।
Bank Of Baroda से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
अगर आप लोन लेते है तो आपको उसको वापिस भी करना होता है लेकिन आप जब भी लोन ले आप ये जरूर पता कर ले की आपको कितना समय मिलेगा लोन को वापिस करने के लिए ताकि आप उस लोन को बिना किसी पेनल्टी के जमा कर सके।
दोस्तों आपको बैंक से 30 साल का समय मिलता है जिसमे आप अपने लोन को वापिस जमा कर सकते है।
Bank Of Baroda होम लोन में कितना ब्याज देना होगा ?
अगर आप Bank Of Baroda से होम लोन लेना चाहते है तो आपको बता दू आप चाहे होम लाओं ले या कोई और दूसरा लोन ले आपको उस लोन का ब्याज देना होता है, और ये आपको जरूर जान लेना चाहिए की जिस भी बैंक से आप लोन ले रहे है आपको उसपर क्या ब्याज देना होगा जिससे आपको आगे कोई भी दिक्क्त न हो।
Bank Of Baroda से मिलने वाले होम लोन पर आपको 6.75% – 8.25% तक का ब्याज आपको देना होगा, ये निर्भर होता है आप कितने अमाउंट का लोन लेते है।
Bank Of Baroda से लोन लेने के लिए किन बातो का ध्यान रखना है ?
- आपकी उम्र 21 साल से 70 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आप सरकारी या प्राइवेट जॉब में हो या फिर आपका खुद का कुछ काम होना जरुरी है।
- अगर आपका नौकरी पेशा है तो आपको 1 साल का work experience होना चाहिए और अगर आप self employed है तो आपको अपने 2 साल का work experience होना चाहिए।
Bank Of Baroda होम लोन में कौनसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?
- Pan Card
- ID Proof
- Loan Application Form
- Address Proof
- Signature Proof
- Income Related Documents
- Property Related Documents
क्यों आपको Bank Of Baroda से होम लोन लेना चाहिए ?
- Bank Of Baroda में आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
- Bank Of Baroda में आपको होम लोन पर कम ब्याज देना पड़ता है, जो किसी भी लोन लेने वाले ग्राहक के लिए अच्छी बात है।
- Bank Of Baroda में आपको काफी समय मिलता है लोन को वापिस करने के लिए।
- Bank Of Baroda के द्वारा आपको लोन के साथ फ्री क्रेडिट कार्ड भी मिलता है।
Bank Of Baroda पर होम लोन कैसे अप्लाई करेंगे ?
- सबसे अफ्ले आपको Bank Of Baroda की official website पर जाकर login कर लेना है।
- उसके बाद आपको लोन सेक्शन में जाकर लोन लोन को सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर आपको ये चेक करना है की आप लोन लेने के लिए eligible है या नहीं।
- अगर आप होम लोन के लिए eligible होते है तो फिर आपको अपने दस्तावेजों ( document ) को अपलोड कर देना है।
- फिर जैसे ही आपका लोन बैंक द्वारा मान्य कर दिया जायेगा लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में आ जायेगा।
दोस्तों या फिर आप Bank Of Baroda की नजदीकी शाखा पर जाकर भी आप होम के बारे में जान सकते है और होम लोन को अप्लाई कर सकते है।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.