बैंको के सरकारी व निजीकरण फैसलों के विरोध में विभिन्न कर्मचारी यूनियन के हड़ताल के फैसले के कारण देश भर में बैंक अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगे। 28-29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी यूनियन ने 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है। क्योकि 26 मार्च को चौथा शनिवार है और 27 मार्च को रविवार है इस कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
इस हड़ताल से देश भर में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा और साथ ही आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। SBI ने कहा, बैंक यूनियन की तरफ से किये जनि वाली हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंको में कामकाज प्रभावित हो सकता है। SBI द्वारा जारी किये गिर बयान में कहा की हम पूरी कोशिस करेंगे की ग्राहकों को किसी भी प्रकार की दिक्क्त का सामना न करना पड़े। इस 2 दिन की हड़ताल की घोषणा आल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों ने की है। अप्रैल में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिनों तक बंद रहेगा।
RBI रखेगी नजर भुगतान ब्यवथा ढांचे पर
RBI ने भुगतान व्यवथा के लिए एक फ्रेमवर्क जारी किया। यह एक touch point होगा, जो पेमेंट इंफ़्रा की उपलब्धता की सही तरिके से निगरानी करेगा। इसमें point of sell के साथ QR code भी शामिल होगा। RBI ने खा कि वः सभी नागरिको तक digital payment व्यवस्था को पहुंचना चाहता है और इसी के लिए काम कर रहा है। इसे पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगा।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.