अभी तक सारे डाक घर ( Post Offices ) Post Payment Bank के द्वारा सिर्फ Saving account और Payment bank सवा की प्रदान करते थे लेकिन इस बजट में निकल कर आया है की अबसे डाक घर Core Banking System से भी जुड़ेंगे।
क्या है खास?
- सीतारमण ने कहा की, इस सुविधा के बाद लोग अपने खातों को ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकेंगे।
- इस सुविधा के बाद लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांफर सेवा का भी उपयोग कर सकेंगे।
- उन्होंने कहा की इस सुविधा से सबसे ज्यादा मदद ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को और वरिष्ठ नागरिको
मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार लो यह घोषणा की भारत के सभी 1.5 लाख डाक घर Core Banking System से जुड़ेंगे, जिससे लोग अपने खातों को ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकेंगे और डाकघर के खातों से साथ साथ अन्य बैंको के खातों में भी ऑनलाइन पैसे भेज सकेंगे।
“साल 2022 में 1.5 लाख डाक घरो में से पुरे 100% डाक घर core banking system में आ जायेगे, जो वित्तीय समावेशन ( financial inclusion ) और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एटीएम के जरिये पहुंच को सक्षम करेगा और डाक घर से खातों और बैंक से खातों के बीच ऑनलाइन Fund ट्रांफर की सुविधा भी प्रदान करेगा” सीतारमण ने कहा।
आशा करता हु आपको इस आर्टिकल से कुछ मदद मिली होगी अगर आपको कोई भी प्रशन या सुझाव हो तो comment वाले section में जरूर लिखे।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.