बढ़ती महगाई के कारण खर्चे भी बढ़ते जा रहे है, ऐसे में अगर आपको पेसो को जरूरत पड़ जाये तो बहुत दिक्क्त हो सकती है, क्योकि वैसे ही घर पर होने वाले खर्चे आजकल बढ़ते जा रहे है, तो आपके लिए ये जानना जरुरी है की आप किस तरीके से पैसो का इंतज़ाम कर सकते है, आपके मन में आता होगा क्यों ना किसी से उधार लेकर आप पैसो की कमी की समस्या को दूर कर सके लेकिन आप जिससे भी पैसे उधार लेंगे वो आपको कितने रूपए दे सकता है और वो कितना ब्याज लेगा क्योकि दोस्तों ऐसे समय में लोग मजबूरी का फायदा उठाते है, इसलिए में आपको आज एक ऐसे एप के बारे में बताउगा जिससे आप लोन ले सकते है वो भी घर बैठे और बहुत ही किफायती ब्याज में, आपकी छोटी लोन की जरूरतों के लिए भी ये लोन बिकुल सही है आप छोटे amount का लोन कम समय के लिए भी ले सकते है, तो चलिए जानते है इस एप से मिलने वाले लोन के बारे में।
Information About CreditFinch Loan App ( CreditFinch क्या है )
दोस्तों आपको बता दू CreditFinch Loan App एक भारतीय एप है और केवल भारत के नागरिक ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, ये एक भरोसेमंद एप है जिसपर आप पुरे भरोसे के साथ लोन ले सकते है, इस एप में आपको ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 रूपए तक का लोन आप ऑनलाइन इस एप से ले सकते है।
Eligibility And Criteria For CreditFinch Loan App ( पात्रता और मानदंड )
ये कुछ जरुरी बाते है जो आपको लोन को अप्लाई करने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए >
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल ज्यादा से ज्यादा 56 साल होनी जरुरी है।
- सिर्फ भारत के नागरिक ही इस लोन को ले सकते है।
- आपकी महीने की इनकम भी अच्छी होनी चाहिए भले ही आप कहि नौकरी करते हो या आपका खुद का काम हो।
- आपका आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए, वही नंबर आपको लोन लेते समय रजिस्टर करना है।
Interest Rate Of CreditFinch Loan ( ब्याज दर )
किसी भी जगह से लोन लेने से पहले Interest rate आपको अच्छे से पता होना चाहिए, CreditFinch Loan App पर आपको 11% से लेकर 17% तक का Interest Rate आपको इसमें देना पड़ सकता है, Interest rate आपके लोन के amount पर भी निर्भर होगा।
अगर आपने 5,000 रूपए का लोन लिया है तोह आपको 11% के हिसाब से 5,137 रूपए का देने होंगे।
ये भी पड़े :- KreditBee Loan App SE LOAN KAISE LE
CreditFinch Loan App Important Information ( जरुरी जानकरी )
- इस कंपनी की लोन की सारि करवाई online ही घर बैठे आपको कहि जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- ये कंपनी आपको अधिकतम सिर्फ 1 लाख रूपए तक का ही लोन दे सकती है।
- ये कंपनी सिर्फ short term यानि थोड़े समय के लिए ही आपको लोन दे सकती है।
- इस कंपनी से मिलने वाली लोन की राशि को आपको 90 से 120 दिन के अंदर ब्याज सहित जमा करना होगा।
- ये कंपनी आपको बहुत कम कागजात पर लोन देती है।
Documentation For CreditFinch Loan ( जरुरी कागजात )
जैसा की आप सभी ऊपर जान ही चुके होंगे की CreditFinch एप में आपको बहुत कम कागजात की जरूरत पड़ती तो चलिए जान लेते है वो कौन – कौन से कागजात है जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी। ये जितने भी कागजात होंगे वो सभी online ही जमा हो जायेगे।
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- आपकी सेल्फी
How To Apply For CreditFinch Loan ( कैसे करे अप्लाई )
अगर आपने ऊपर दी गई सारि जानकारी ध्यान से पड़ ली है तो अब आपका ये जानना जरुरी है की इस लोन को आप अप्लाई कैसे करे, दोस्तों उसके लिए आपको जो निचे steps दी गयी है उनके जरिये आप इस लोन को अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Google play store में जाकर CreditFinch लोन एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकरी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने कागजात ( पेन कार्ड, आधार कार्ड ) को जमा कर देना है।
- फिर आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी इसमें डालनी है, ध्यान रहे आप वो ही बैंक अकाउंट की जानकारी डाले जिसपर आपको लोन लेना है।
- ये सारि प्रोसेस होने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चले जाएगी।
- जैसे ही आपकी एप्लीकेशन को मंजूरी मिलेगी आपके बैंक अकाउंट में आपका लोन आ जायेगा।
Customer Support
अगर आपको लोन लेने में या लोन से जुड़ी कुछ कोई भी जानकारी लेनी हो तो निचे CreditFinch लोन एप की customer support team का नंबर व email है जिससे आपक उनसे सम्पर्क कर सकते है।
- Phone Number: 78293304781
- Email: creditfinch@sarvottamfl.com
ये भी पड़े :- How To Apply For RBL Bank Personal Loan
FAQ
Q: क्या CreditFinch एप हमे सही देती है ?
Ans: जी हां CreditFinch लोन सही में लोन देती है।
Q: हमे CreditFinch लोन एप पर कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है ?
Ans: आपको CreditFinch एप पर कम से कम 5,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा १ लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Q: हमारी उम्र क्या होनी चाहिए जब हम CreditFinch लोन एप पर लोन के लिए अप्लाई करे ?
Ans: आपकी उम्र 21 से 56 साल में होनी चाहिए।
Q: CreditFinch लोन एप पर हमे कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है ?
Ans: CreditFinch लोन एप पर आपको 90 120 दिनों के लिए लोन मिल सकता है।
Q: हमे CreditFinch लोन एप पर कितना ब्याज देना होगा ?
Ans: आपको CreditFinch लोन एप पर 11% से लेकर 17% तक का ब्याज देना होगा।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.