आज इस ब्लॉग में आपको बताउगा Education Loan कैसे ले सकते है और आपको क्या – क्या चीजों की जरूरत होगी Education Loan के लिए, तो दोस्तों आप जानते ही है जब भी आप 12th पास करके अपनी कॉलेज लाइफ शुरू करने वाले होते है आप अपनी मन पसंद का कोर्स करना चाहते है पर क्योकि अच्छे कॉलेजो की फीस काफी ज्यादा होती है, पर आप यही चाहते है की आप जो भी कोर्स करे वो अच्छे कॉलेज से करे उस समय जो आपको दिक्क्त होती है उसका एक हल है Education Loan जिसकी मदद से आप जो भी कोर्स करना चाहते है वो कर सकते है वो भी अपने मनपसंद कॉलेज से, तो आज के इस ब्लॉग में आपको बताउगा की आप कैसे Education Loan ले सकते है और अपने सपनो की उड़ान भर सकते है।
Education Loan क्या है ?
अगर हम बात करे Education Loan की ये उन लोगो के काम का है जो अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहते है और उन्हें किसी वजह से पेसौ की कमी होती है तोह सरकार व कुछ प्राइवेट कंपनी भी Education Loan देती है ताकि आप अपनी पढ़ाई जारी रख सके।
Education Loan में आपकी पढ़ाई का खर्चा, रहने का खर्चा, आपकी tuition फीस, Books का खर्चा ये सब आपको Education Loan के अंदर मिल जाता है।
Type Of Education Loan
Federal Student Loan (सरकार द्वारा ) >>
यहां आपको सरकारी लोन मिलता है और आपको हमेशा पहले इसमें ही लोन लेने के लिए कोशिश करना चाहिए, प्राइवेट कंपनी की जगह अगर आपको Federal Student loan चाहिए तोह आपको free application for federal student aid (FAFSA) को भरकर submit करना होगा जो की बिकुल free है कोई भी इसे भरकर Federal Student Loan के लिए अप्लाई कर सकता है।
Federal Student Loan का amount specific university को दिया जाता है और अगर उस amount से कुछ बच जाता है तब वो Student को मिलता है, उसे वो अपने personal खर्चो मै इस्तेमाल कर सकता है।
Federal Student Loan भी कई तरह के होते है जैसे direct subsidized, direct unsubsidized, and direct consolidation loans, अगर student direct subsidized लोन के लिए eligible होता है तोह उसके लोन का ब्याज नहीं लिया जाता है और अगर student direct unsubsidized के लिए eligible होता है तोह उसका ब्याज देने का समय जितना बढ़ सकता है बड़ा दिया जाता है।
Private Student Loans ( प्राइवेट कंपनी ) >>
जो amount Federal Student Loan मिलता है अगर वो आपकी study में कम पड़ जाता जय तोह आप
Private Student Loans भी ले सकते है, इस लोन में आपका credit check होता है तभी आपको लोन approve होता है, और जो भी amount आपकी study के खर्चे के बाद बचता है वो सीधे आपके बैंक account में भेज दिया जाता है।
Education Loan के लिए Eligibility >
- आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 18 से 35 साल की होनी चाहिए।
- आपका Academic करियर अच्छा प्रूफ होना चाइये। ( करैक्टर सर्टिफिकेट )
- आपके मम्मी / पापा या जिन्होंने आपका ख्याल रखा हो उनका इनकम प्रूफ होना चाहिए।
- आप या तोह pursue कर करे हो ग्रेजुएशन / पोस्टग्रैजुएशन या आपके पास PG Diploma हो।
- आप जिस भी college/University से अपना कोर्स कर रहे हो या करना चाहते हो वह आपका Admission Status confirm होना चाइये।
Document क्या लगेंगे Education Loan के लिए ?
- मार्कशीट 10th और 12th की या आपका latest education certificate l
- 2 passport size फोटो।
- Statement of course expenses/cost of study ( जिस भी कोर्स में आप एडमिशन ले रहे है उसका और उसमे कितने रुपए लगने है उसका statement ) l
- Student और उसके Parent / Guardian का आधार कार्ड और पैन कार्ड।
Age Proof ( उम्र का प्रमाण पत्र )
- पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर Id की कॉपी।
Identity proof
- पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर Id की कॉपी।
Residence proof
- बैंक का 6 महीने स्टेटमेंट/ राशन कार्ड / गैस बुक / टेलीफ़ोन बिल ( Student या उसके co-borrower/guarantor )
Income Proof
- 6 महीने है बैंक का स्टेटमेंट (co-borrower/guarantor ) का या अपडेटेड पासबुक।
- Latest सैलरी की स्लिप।
- updated ITR ( Income Tax Return with income computation)
Education Loan में किता ब्याज लगेगा ?
आम तौर पर Education Loan में 11% से 14% तक का ब्याज लगता है साल का , पर कुछ बैंक ऐसे भी है जो लड़कियों के लिए इससे भी कम ब्याज दर देते है जैसे अगर हम बात करे SBI बैंक की तोह 13% से 13.75% ब्याज लेता है लड़कियों के लिए।
मेरे इस ब्लॉग में आपको पता चला आप कैसे Education Loan ले सकते है आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी Loan को लेने में तोह जभ भी आप लोन के तोह इन बातो का ध्यान रखिये गा मेरे इस ब्लॉग को पड़ने के लिए बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q: हमे Education लोन कितने तरीको से मिल सकता है ?
Ans: आपको Education लोन 2 तरीको से मिल सकता है।
Q: Education लोन में कितना ब्याज लगता है ?
Ans: Education लोन में आपको 11% से 14% तक का ब्याज लगता है।
Q: Education लोन के लिए हमारी उम्र कितनी होनी चाहिए ?
Ans: Education लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 35 बीच में होनी चाहिए।
Q: क्या Education लोन ब्याज में कुछ छूट मिलती है ?
Ans: जी हां Education लोन में छूट मिलती है पर सिर्फ लड़कियों को इस छूट का फायदा मिलता है, SBI बैंक की तरफ से लड़कियों को Education लोन पर ब्याज 13% से 13.75% तक ही देना पड़ता है।
Q: Federal Student Loan क्या है ?
Ans: ये वो लोन है जो आपको सरकार की तरफ से दिया जाता है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.