मेरे इस article में आप जानेगे Fi.Money App के बारे में, ये ap भारत के सबसे पहले Neobanks app में से एक है, इसका मतलब एक ऐसा बैंक अकाउंट जो पूरी तरह online है जिसमे बहुत सारे नए फीचर्स है नई जनरेशन के लिए, इस article में आपको पूरा review मिलेगा Fi.Money के बारे में जिससे आप इसे इस्तेमाल करना सीख सके और इसका पूरा लाभ उठा सके।
Fi.Money क्या है?

Fi.Money एक Neobank है जिसका मतलब है आपको इसकी कोई भी बैंक साखा नहीं मिलेगी कहि भी ये बैंक पूरी तरह से online होते है।
Neobank को अगर समजे तो Fi.Money कोई बैंक नहीं है, ये आपके फेडरल बैंक के साथ मिलकर financial service प्रदान करता है।
Fi.Money आपके और फेडरल बैंक के बीच में रहकर आपको फेडरल बैंक से अच्छी service आपको प्रदान करता है।
Fi.Money बैंक नहीं है लेकिन आपको security बिकुल एक normal बैंक की ही तरह मिलती है, और ये एक बैंक नहीं है इसलिए इसमें आपको किसी टैक्स के बिना ही digital बैंकिंग का अनुभव मिलता है।
इस बैंक अकाउंट को आप किसी भी नार्मल बैंक अकाउंट की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है और इससे आप UPI transaction भी कर सकते है, फेडरल बैंक ने इस बैंक के द्वारा UPI transaction पूरी अनुमति दे रखी है।
आपको सारी बैंक की सुविधाएं बिना बैंक जाये ही मिल जाती है इसलिए ये भी एक बहतर विकल्प है, नई जनरेशन को बैंक जाना इतना पसंद नहीं करती है ऐसे में एक ऐसा बैंक अकाउंट जो की पूरी तरह ऑनलाइन हो वो एक बहुत ही बहतरीन विकल्प हो सकता है सारी सुविधाएं घर बैठे।
जानते है Fi.Money आपको क्या – क्या ऑफर कर रहा है।
Fi.Money कैसे काम करती है ?
Fi.Money पर अभी सिर्फ saving account की ही सुविधा प्रदान करता है, current account की सुविधा इसमें आपको अभी नहीं मिलेगी।
इसमें आपको एक जीरो बैलेंस saving account की सुविधा मिलती है, आपसे बिना कोई रूपए लेकर आपका अकाउंट फ्री में ओपन हो जाता है। आपका saving account एक जीरो बैलेंस अकाउंट होगा जिसमे आपको किसी भी तरह का मिनिमन बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपका saving account फेडरल बैंक में है तो आपको इसके लिए Re-KYC की जरूत पड़ेगी।
Fi.Money बैंक अकाउंट में आपको उतना ही ब्याज मिलेगा जितना की फेडरल बैंक आपको ऑफर करती है, आपकी आपको 2% पीटीआई वर्ष के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
ये एक डिजिटल बैंक अकाउंट है इसलिए इसमें आपको वीडियो KYC के जरिये ही आपने दस्तावेजों को verify करना होगा, बाकि आपको लॉकर और व्यक्तिगत सेवा जैसी सुविधाओं का लाभ इस अकाउंट सकेगा क्योकि ये एक डिजिटल बैंक अकाउंट है।
चलिए जानते है कैसे Fi.Money आपको एक बहतरीन बैंकिंग का अनुभव देता है और आपके समय और पैसे को कैसे बचता है।
Fi Smart Deposit

Smart deposit एक शानदार फीचर है जिससे आप अपने future के goals को हासिल कर सकते है, उदाहरण के तोर पर देखे जैसे आपको इस दिवाली एक नया मोबाइल चाहिए तो Fi का का smart deposit आपको वो pre smart deposits को दिखायेगा जिससे आपके goals या जो भी आपको चाहिए आपको मिल सके।
Smart deposit में आप अपने हिसाब से समय, पैसे और ब्याज set कर सकते है।
क्या है Fi Fit Rules?
Fi के Fit Rules की बात करे तो ये आपको मदद करेंगे smart saving में आपकी और भी ज्यादा बचत कैसे हो, जैसे हर सोमवार को आपके smart deposit में 100 रूपए जमा कर देना, या जब भी रोनाल्डो गोल करे तब १५० रूपए अलग रखकर उसे सेव करलेना। ऐसी बहुत सी savings आप इस Fit Rules से कर सकते है और वो saving या बचत आपको भविष्य में काम आएगी।
ये छोटी – छोटी बचत आपको मदद करेगी आपके छोटे से सेविंग अकाउंट को बड़ा करने में
Fi Money Plant Reward System क्या है?

Fi का reward system बिलकुल अलग है दूसरे बैंको से, अगर हम बात करे दूसरे बैंको की तो जब भी आप पैसे खर्च करते है दूसरे बैंक आपको तभी reward देते है लेकिन Fi ऐसा नहीं करता आप जितने पैसे बचते है आपको उतने ही reward मिलते है।
अबसे पहले जैसे ही आप account open करते है आपको Fi Coin मिलते है जिन्हे आप अगल – अलग तरीके से इस्तमाल कर सकते है जैसे आप amazon या किसी भी और दूसरी website के वाउचर के रूम में इन्हे redeem कर सकते है।
Fi Fixed Deposit
दोस्तों अगर आप चाहते है आपके कुछ ऐसे पैसे है जिन्हे आप खर्च का करे तो आप उन्हें Fi के Fixed Deposit में जमा कर सकते है, ये Fixed Deposit भी फेडरल बैंक द्वारा ही रेगुलेट होता है। इस FD में आप समय निर्धारित कर सकते है और इसे आप कभी भी close कर सकते है और अपने पैसे वापिस निकाल सकते है।
इसमें आपको 2.50% से 5.60% तक का ब्याज मिलता है FD पर और FD का समय 1 साल से लेकर 10 साल तक का हो सकता है और ब्याज भी उसी के हिसाब से होता है।
Fi Debit Card से मिलने वाले फायदे
Fi Debit Card में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते है, जिसमे से एक है आपको अंतरराष्ट्रीय मार्कअप शुल्क नहीं देना होता है, किसी भी तरह के USD subscription आपको 3.5% तक का शुक्ल बच जायेगा।
आपको डेबिट कार्ड पर वो सभी ऑफर्स मिलेंगे जो आपको फेडरल बैंक की तरफ से मिलेंगे। और ये VISA की तरफ से आने वाला डेबिट कार्ड है इसलिए VISA की तरफ से भी जो – जो ऑफर्स आपको मिलते है वो सभी आपको मिलेंगे।
दोस्तों आप चाहे तो आपके card पर transaction की लिमिट लगा सकते है, आपके कार्ड को फ्रीज़ कर सकते है, एक क्लीक पर block कर सकते है, ये card आपके Fi बैंक अकाउंट के साथ फ्री आता है और अगर आपका कार्ड किसी तरह कहि खो जाये तो आपको कार्ड फ्री में दुबारा दे दिया जाता है।
Smart Assistant
Smart Assistant से आप अपनी financial activity जानकारी रख सकते है जिससे आपको ये जानकरी रहेगी की आपने कितने पैसे Fi के बैंक अकाउंट से खर्च कर रहे है, उदाहरण के तोर पर आपने amazon से 500 रूपए की shirt लि जिसका payment आपने Fi अकाउंट से किया इसकी पूरी जानकरी आपको Fi App पर मिल जाएगी, आप अपनी पूरी e commerce payment की History जान सकते है।
अगर आपको Fi Money पर account open करना हो तो आप यह click करे कर सकते है Click Here
आशा करता हु आपको मेरे इस article के जानकारी मिली होगी, आपको अगर कुछ कहना हो या कुछ पूछना हो तो आप comment में पूछ सकते है।
FAQ
Q:- Fi.Money किस बैंक से लिंक होकर ये सेवाए दे रहे है ?
Ans:- Fi.Money फेडरल बैंक से से associate होकर ही आपको ये सेवाएं प्रदान कर रहा है।
Q:- Fi.Money पर हमे सालाना कितना ब्याज मिलेगा ?
Ans:- Fi.Money पर आपको सालाना फेडरल बैंक जितना ब्याज अपने ग्राहकों को देती है उतना ही ब्याज मिलेगा।
Q:- क्या Fi.Money पर हम current account open कर सकते है ?
Ans:- नहीं, Fi.Money पर आपको सिर्फ saving account की ही सुविधा मिलेगी।
Q:- Fi.Money किस तरह का बैंक है ?
Ans:- Fi.Money पूरी तरह online बैंक है।
Q:- क्या हमे Fi.Money के साथ account open करने के बाद debit card मिलेगा ?
Ans:- जी है आपको Fi.Money से साथ debit card free में दिया जायेगा।
Disclaimer:- Whatever data is being given here is just for instructive purposes, whatever choice you make, you should think cautiously on the grounds that we have no liability regarding the advantages and damages brought about by it. Whatever data is given here is taken from the web and official site, this data is full credit goes to the proprietor who has this application or site.