HDFC bank से बिज़नेस लोन को लेकर आपको किन बातो को फॉलो करना ,या किन documents की आपको जरूरत पड़ेगी,क्या features है HDFC लोन के, ऐसे जितने भी question है आपके मन में HDFC business लोन को लेकर उन सभी के answers में आपको मेरे इस ब्लॉग में बताउगा और यह भी बताउगा की आप इस लोन लो कैसे अप्लाई कर सकते है।
क्या features है HDFC बिज़नेस लोन ?
- अगर आप HDFC बैंक से business लोन लेते है आपको कम ब्याज दर पर लोन है।
- यह आपको कम टैक्स देना पड़ता है l
- जितना आप लोन की दी गई राशि का उपयोग करते है सिर्फ उतने का ही ब्याज देना होता है।
- अगर जिस व्यक्ति के नाम से बिज़नेस लोन है और उन्हें कुछ हो जाता है तोह HDFC बैंक उनके परिवार से कोई ब्याज नहीं लेती।
- बिज़नेस लोन के साथ आपको एक पैकेज भी मिलता है जिसमे आपको loan + insurance भी है।
- आप अपने बिज़नेस को नई बुलंदियों तक लेकर जा सकते है।
- आप लोन के लिए मान्य है या नहीं मात्र 60 सेकेंड में पता कर सकते है।
- No Guarantor किसी भी Guarantor की जरूरत नहीं पड़ती है।
ELIGIBILITY ( पात्रता )
- आपके बिज़नेस का कम से कम 40 लाख का turnover होना चाहिये।
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लोन को पूरा चुकाने तक आपकी उम्र 65 साल से कम होनी चाहिए।
- आपके बिज़नेस की सालाना इनकम कम से कम 1.5 लाख होनी चाइये।
- जो individual आदमी लोन लेना चाहता है उसका बिज़नेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए और उस व्यक्ति को 5 साल का experience होना चाहिए।
- जो भी व्यक्ति self employed, Proprietors, Private Ltd. Co, और जो भी firm के साथ partnership में है वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Interest Fees and Charges ( ब्याज दर- फीस )
- Rake ब्याज rates रेंज = कम से कम 11.90% ज्यादा से ज्यादा 21.35% [ सालाना आपको 11.90 % – 21.35% ब्याज लगेगा ]
- लोन प्रोसेसिंग चार्ज 2.50% है, जिनका लोन amount minimum 1000 रुपए है और maximum ये amount सैलरी वाले ग्राहकों के लिए है और अगर आप self employed है तोह आपका amount 75,000 रुपए होना चाहिए।
- Pre-payment charges 06-24 months – 4% of principal outstanding,
= 25-36 months – 3% of principal outstanding
>36 months – 2% of principal outstanding
HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने में आपको किन document की जरूरत पड़ेगी ?
- पिछले 6 महीनो का बैंक का स्टेटमेंट
- ID Proof [ आधार कार्ड / पैन कार्ड ]
- Address Proof [आधार कार्ड / पैन कार्ड ]
- सैलेरी प्रूफ [ अगर आप जॉब करते है तोह ]
- Latest ITR along with computation of income, Balance Sheet, and Profit & Loss account for the previous 2 years, after being CA Certified/Audited
- Proof of continuation (ITR/Trade license/Establishment/Sales Tax Certificate)
- Other Mandatory Documents [Sole Prop. Declaration Or Certified Copy of Partnership Deed, Certified true copy of Memorandum & Articles of Association (certified by Director) & Board resolution (Original)]
HDFC Bank बिज़नेस लोन कैसे अप्लाई करे ?
- सबसे पहले आपको HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाकर login हो जाना है।
- आपको फिर बिज़नेस लोन वाले सेक्शन में चले जाना है।
- बिज़नेस लोन वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको अप्लाई क्लिक करना है।
- और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर हो जाना है।
- फिर आपको एक फॉर्म भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको ये पता चल जायेगा की आप HDFC Business लोन के लिए eligible है या नहीं।
- या फिर आप अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाकर भी लोन के बारे में पता क्र सकते है।
आशा करता हु मेरा ये ब्लॉग आपकी बिज़नेस लोन लेने में मदद करेगा
FAQ
Q: HDFC बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिल सकता है ?
Ans: लोन की राशि आपके बिज़नेस के turnover पर निर्भर होगी।
Q: HDFC बिज़नेस लोन में सालाना कितना ब्याज देना होगा ?
Ans: आपको सालाना 11.90 % – 21.35% ब्याज लगेगा।
Q: HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए हमारा सालाना turnover कम से कम कितना होना चाहिए ?
Ans: आपके बिज़नेस का turnover कम से कम 1.5 लाख रुपए सालाना होना चाहिए।
Q: HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए हमारा बिज़नेस कितना पुराना होना चाहिए ?
Ans: HDFC बैंक में बिज़नेस लोन को अप्लाई करने के लिए आपका बिज़नेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।
Q: HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए हमारे पास कितना experience होना चाहिए ?
Ans: HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 5 साल का बिज़नेस का experience होना चाहिए।
Loan