HDFC Limited देश सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में से एक है। जबकि HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इन दोनों के विलय (Fusion) को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। विलय के बाद HDFC बैंक की HDFC लिमिटेड में 41% की हिस्सेदारी रहेगी।
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में से के HDFC और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के विलय का रास्ता साफ़ हो चूका है। HDFC Limited और HDFC बैंक दोनों के बोर्ड को अलग – अलग हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है। यह खबर सामने आते ही दोनों के स्टॉक्स ने जबरदस्त उछाल मरी है।
खबर मिलते ही दोनों स्टॉक बने रॉकेट
दोनों कॉम्पिनियो ने बोर्ड की बैठक के बाद Share Market को इसकी जानकरी दी। इस बारे में अहम प्रेस कॉन्प्रेन्स सुबह 11:30 होगी। प्रेस कांफ्रेंस में मर्ज के साथ और अधिक आधिकारिक जानकरी भी दी जा सकती है। और ये खबर share market में आते ही दोनों कंपनियों के स्टॉक रॉकेट की तरह बड़े। सुबह 10 बजे BSE पर HDFC का स्टॉक 13.60% बड़ा था, इसी HDFC Bank का स्टॉक भी करीब 10% बड़ा।
इन नियामकों की मंज़ूरी अभी बाकि
दोनों कम्पनियो ने बताया की अभी इस मर्ज को अभी विभिन्न नियामकों की मंजूरियां मिलनी बरी है। इस विलय के लिए दोनों कंपनियों को RBI, SEBI, CCI, National Housing Bank, IRDAI, PFRDA, NCLT, BSE, NSE आदि से मंजूरी लेनी होगी। इसके आलावा कमपनी को अपने शेयर होल्डर्स और क्रेडिटर्स से भी मंजूरी प्राप्त करनी होगी। दी जय जानकारी के अनुसार, सभी जरुरी मंजूरी मिल जाने के बाद HDFC की सारि subsidies और एसोसिएट HDFC बैंक का हिस्सा हो जाएंगे।
मर्ज के बाद ऐसा होगा होल्डिंग पैटर्न
कंपनियों ने बताया की ‘रिकॉर्ड देता के हिसाब से HDFC LImited के शरहोल्डर्स को 2 रूपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे। मर्जर हो जाने के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जाएगी. मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC Limited के पास 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.’
‘हाउसिंग फोर ऑल’ विजन को मिलेगी ताकत
दोनों कम्पनियो ने कहा की combined entity दोनों कम्पनियो की ताकत को एक साथ लाएगी। मर्ज के बाद HDFC बैंक के कस्टमर मार्टगेज को भी कोर प्रोडक्ट की तर्ज इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों कम्पनियो का मानना है की इस डील से कस्टमर्स, employe और शेयरहोल्डर्स समेत अभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू का क्रिएशन होगा। इस मर्ज से सरकार के ‘हाउसिंग फोर ऑल’ के विजन को भी ताकत मिलेगी।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.