Forbes की दुनिया सबसे अमीर लोगो की real – time रैंकिंग के अनुसार, Tesla और SpaceX के CEO की कुल संपत्ति अब लगभग 300 बिलियन डॉलर है।
इसका मतलब है की 50 वर्षीय मस्क के पास दूसरे स्थान पर रहने वाले जेफ़ बेजोस, अमेज़ॉन के संस्थापक और मस्क के अंतरिक्ष कम्पटीशन में ब्लू ओरिजिन के मालिक पर करीब 200 बिलियन डॉलर की सम्पति है, यानि मस्क इनसे 100 बिलियन डॉलर आगे है।
ये सिलसिला यही नहीं रुकता, मस्क में हाल में में सोशल मीडिया कंपनी Twitter में एक बड़ा निवेश किया है और सम्पति तुलना करे वॉरेन बफेट से जो की हेथवे (BRKB) के CEO है और जिन्होंने महज 11 साल की उम्र से निवेश करना शुरू कर दिया था, मस्क की सम्पत्ति वॉरेन बफेट की कुल समपत्ति से दोगुना से भी अधिक है। वॉरेन बफेट के पास 125 बिलियन डॉलर है।
मस्क की सम्पत्ति Microsoft (MSFT) CEOs Bill Gates ($136billion) और Steve Ballmer($100 billion ) इन दोनों के सम्पत्ति मिलाकर भी मस्क के बराबर नहीं है और ऐसा ही Google के co-founder Larry Page ($120 billion) और Sergey Brin ($115 billion ) इन दोनों की सम्पत्ति मिलाकर भी मस्क के आस पसस भी नहीं है।
क्या मस्क एक sports fan है ?
मस्क पूरी 32 National Football League की टीमों को खरीद सकते है जिनकी कीमत 122 बिलियन डॉलर है और तब भी उनके पास 190 बिलियन डॉलर बच जायेगे।
मस्क की इस बेशुमार डोलत के बारे में आपका क्या ख्याल है हमे नीचे जरूर बताये।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.
Sari sampati mujhe dilwa do, main sambhal lunga