जिन भी लोगो ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के साथ Public Provident Fund (PPF) खाते खोले है, वे SBI YONO App, Net Banking सुविधा या साखा पर जाकर nominee को जोड़ सकते है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक एक या एक से ज्यादा लोगो के नाम पर nomination की सुविधा उपलब्ध है। nominee के shares को भी ग्राहकों द्वारा परिभाषित किया जा सकता है। हालांकि, 18 साल से कम वाले PPF खातों पर कोई भी nomination नहीं किया जा सकता।
जब भी आप PPF खाता खोलेंगे आपको उसमे nomination का option नहीं मिलेगा, nomination के लिए आपको अलग से form भरना होगा।
दोस्तों PPF खाते में nominee जोड़ना अनिवार्य नहीं है लेकिन, लेकिन ये सुझाव दिया जाता मृत्यु की स्थिति कोई भी दिक्कत न हो और सही व्यक्ति के पास ही fund transfer हो इसलिए nomination सही रहता है।
YONO app के माध्यम से nomination करे
आप नीचे दी गई steps के द्वारा YONO app के जरिये nomination कर सकते हो।
- YONO app में login कर ले,
- फिर आप click करे Services & Request पर,
- Click करे Account Nominee पर,
- Click करे Manage Nominee पर,
- जो drop-down open होगा उसमे account number चुने,
- Nominee की detail भरे और जमा करे।
ये भी पड़े:- SBI And HDFC Increase the Interest Rate Of Short Term FD
Bank शाखा के माध्यम से nomination
Bank साखा की मदद से भी आप nomination कर सकते है बस आपको एक form भरना होगा वो आप निचे दिए button पर click करके कर सकते है।
Public Provident Fund (PPF) विशेषताएं
- एक fiscal year में PPF में minimum annual contribution 500 रूपए है।
- Rule के हिसाब से आप हर साल minimum 500 रूपए और maximum 1.5 लाख रूपए का ही contribution कर सकते है।
- 1.5 लाख रूपए की limit सभी खातों लागु होती है चाहे वो account आपके बच्चो के नाम पर ही क्यों न हो।
- आप चाहे तो monthly basis पर भी इसे contribute कर सकते है या फिर एक साथ ही पूरा contribute कर सकते है, लेकिन आप एक fiscal year में सिर्फ 12 बार ही इसे contribute कर सकते है।
- इस fiscal year की last date 31 मार्च 2022 है आप तब तक contribute कर सकते है।
- अगर आप contribution का minimum amount (500 rupay ) हर साल contribute नहीं करते है तो आपका PPF खाता inactive हो जाता है।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.