आज इस ब्लॉग में, मै आपको समझाऊंगा की आप HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है, आपको किन- किन बातो का ड़याँरखना है, कौन – कौन से document आपको लगेंगे, किन वजह से आपको लोन मिल सकता है , आपको कितना लोन मिल सकता है, लोन लेने के लिए क्या eligibility criteria है और उस लोन का आपको कितना ब्याज देना होगा, ये सारि जानकारी आपको आपको मेरे इस ब्लॉग में मिल जाएगी तोह चलिए जानते है HDFC Bank के पर्सनल लोन के बारे में।
HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे है ?
अगर आप HDFC Bank के पुराने ग्राहक है तोह आपको पर्सनल लोन मात्र 10 सेकंड में भी मिल सकता है (यह निर्भर करता है बैंक से आपके संबंधो पर ) l और बाहरी लोगो को HDFC Bank 4 घंटे या उससे भी कम में दे सकता है, और अगर आप HDFC Bank के पुराने ग्राह्र है तोह आपको लोन अप्लाई करने के लिए बहुत साडी सुविधा है जैसे आप HDFC के एप से या HDFC की वेबसाइट से HDFC बैंक ATM से, इस सभी तरीको से लोन अप्लाई कर सकते है। या आप अपने नजदीकी HDFC की बैंक शाखा से सम्पर्क करके भी लोन के कर सकते है,
अगर आप चाहे तोह लोन की किश्तों को अपने हिसाब से भी सेट कर सकते है फिर आपको इच्छा अनुसार चुनी गई किस्ते ही भरनी होगी।
HDFC से पर्सनल लोन लेकर आप उसे किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो अपने घर को बनवाने में या अपनी पढ़ाई पूरी करने में ,घूमने या हॉलिडे भी प्लान कर सकते है इसमें आपको कोई भी restriction नहीं होती है , पर्सनल लोन होम लोन या कर लोन से बिकुल अलग होता है इसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है।
पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं , पर्सनल लोन को आप बिना किसी वस्तु घर को गिरवी रखे बिना भी ले सकते है। यह लोन आपको अपनी जरूरत पूरी करने ले लिए मिल जाता है।
आप HDFC बैंक से कितने तक का पर्सनल लोन ले सकते है ?
HDFC बैंक आपको 40 लाख रूपए तक का लोन दे सकता है जिसको वापिस देने का समय आपको 12 से 60 महीनो का मिलता है, कुछ बाटे जो आपको ध्यान रखनी है पर्सनल लोन लेने से पहले
- आपको सही EMI वाला लोन चुनना है।
- आपको को वापिस देने वाला समय भी अपनी सुविधा के अनुसार चुनना है।
- ब्याज दर का आपको खास ख्याल रखना है क्योकि इससे ही आपकी EMI सेट होती है।
HDFC बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को हम कैसे इस्तेमाल कर सकते है ?
तोह चलिए बात कर लेते है की आप HDFC पर्सनल लोन किस तरह और आपने किन कामो में इस्तेमाल कर सकते है >>
- अगर आप चाह रहे है की आप एक घर ले सकते है और होम लोन में आपको दिक्क्त आ रही है तोह आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर खरीदने के लिए भी किया जा सकता है। इसमें आपको टैक्स में भी छूट मिलती है जो आपको होम लोन में नहीं मिलती है।
- आप चाहे तोह अपने पर्सनल लोन का पैसा शादी में होने वाले खर्च के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
- आप इसका इस्तेमाल कोई भी गैजेट जैसे फ़ोन और लैपटॉप खरीदने में भी कर सकते है।
- आप इस लोन का इस्तेमाल आपने बच्चो की पढाई या अपनी खुद की पढाई में भी इस्तेमाल कर सकते है।
- आप जो चाहते है वो आप ले सकते है और अपने हिसाब से पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते है
Eligibility Criteria क्या है ?
HDFC बैंक में लोन लेने के लिए क्या- क्या eligibility criteria है जो आपको फॉलो करने होंगे लोन को अप्लाई करने से पहले तो चलिए जानते है >>
- अगर हम बात करे उम्र की तोह आपकी उम्र 20 – 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आपकी नौकरी होना जरुरी है चाहे आप सरकारी कर्मचारी हो या आप किसी प्रिवेट सेक्टर मे काम करते हो।
- आपकी नौकरी कम से कम 2 साल या उससे ज्यादा पुरानी होनी चाहिए।
- अगर हम बात करे सैलरी अकाउंट HDFC बैंक में है तोह कम से कम 25,000 रुपए हर महीने की होनी चाहिए और अगर HDFC बैंक के बाहर है तोह कम से कम 40,000 रुपए हर महीने की होनी चाहिए।
Document ( दस्तावेज )
अगर आप ऊपर दिए गए Eligibility Criteria में बिकुल फिट हो जाते है तोह अब हम बात कर लेते है की अगर आपको HDFC बैंक में लोन लेना है तोह आपके पास क्या – क्या Document होने चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपना identity proof यानि ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लइसेंस , पेन कार्ड ) (कोई भी एक ) जैसे जरुरी document की कॉपी जमा करनी होगी।
- फिर आपको अपना address proof देना होगा यानि ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लइसेंस , पेन कार्ड ) (कोई भी एक ) दे सकते हो।
- आपको अपने तुरंत ( latest ) 3 महीनो का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
- आपको अपने latest 2 महीनो की सैलरी स्लिप भी देनी होगी।
जब आपके पास ये सारे document है तोह आप तैयार है लोन को अप्लाई करने के लिए।
How to take loan (लोन कैसे अप्लाई करे )?
HDFC बैंक में लोन को अप्लाई करने की 3 तरीके है
1. ऑनलाइन (online )>> अगर आपको HDFC बैंक में ऑनलाइन लोन अप्लाई करना है तोह आपको जनना जरुरी है आप किन जगहों पर ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है
- आप HDFC की वेबसाइट पैर जाकर नेट बैंकिंग के जरिये पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है।
- आप LOAN ASSIST एप का इस्तेमाल करके भी लोन अप्लाई कर सकते है।
2. आप HDFC बैंक के ATM के जरिये भी पर्सनल लोन कोअप्लाई कर सकते है।
3. आप अपने शहर के HDFC बैंक की शाखा से सम्पर्क करके भी पर्सनल लोन ले सकते है
आशा करता मेरा ये ब्लॉग आपको HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने में मदद करेगा अगर आपको ये अच्छा लगा तोह इसे जरूर शेयर करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करके बताये HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q: HDFC बैंक कितने रूपए तक का पर्सनल लोन दे सकते है ?
Ans: आपको HDFC बैंक से 40 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Q: HDFC के द्वारा दिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल हम कहा -कहा कर कस्ते है ?
Ans: आप अपनी सुविधा के अनुसार पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
Q: HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के कितने तरीके है ?
Ans: आप HDFC बैंक से 3 तरीको से लोन ले सकते है।
Q: HDFC बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोन के लिए हमारी उम्र कितनी होनी चाइये ?
Ans: आपकी उम्र 20 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
Q: HDFC बैंक हमे कितने दिनों के लिए पर्सनल लोन देगा ?
Ans: HDFC बैंक आपको 12 से 60 महीने तक के लिए लोन दे सकता है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.