दोस्तों अगर आप भी IDFC Bank से पर्सनल लोन लेने का सोच रहे है तो, इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़ना क्योकि इस पड़ने के क्लियर हो जायेगा की आप IDFC Bank से पर्सनल लोन कितने का मिलेगा, कितना उसपर ब्याज लगेगा पर आपको इस लोन कौन – कौन से charges भरने होंगे, इन सभी के माध्यम से आप ये पता लगा सकते है की ये लोन आपके लिए सही है या नहीं।
IDFC Bank Personal Loan क्या है ?
अगर किसी को नहीं पता है तो उनकी जानकरी के लिए बता दू IDFC Bank एक प्राइवेट बैंक है जो अलग – अलग तरह के लोन के फायदे लोगों को देती है, और कोई भी जाकर इस बैंक से अपने घर बैठे लोन ले सकता है। IDFC Bank आपको बहुत ही आकर्षक Interest Rate पर पर्सनल लोन देती है जिससे की आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। IDFC Bank का पर्सनल लोन भी भारत देख में काफी जाना माना है और काफी लोग इस लोन का लाभ भी उठा रहे है।
IDFC Bank में कितने रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा ?
दोस्तों किसी भी बैंक में लोन को अप्लाई करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी होता है की जिस बैंक से आप लोन ले रहे है उस लोन से मिलने वाली राशि से आपका काम होगा की नहीं। IDFC Bank मे लोन में मिलने वाला amount इस बात पर निर्भर करना है की आपका income या पैसे कामने का जरिया क्या है।
अगर आप Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) है, तो IDFC Bank आपको 1 लाख रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन दे सकती है।
और अगर आप Self Employed (स्व-नियोजित) यानि आपका खुदका कोई बिज़नेस है, तब आपको IDFC Bank 1 लाख रूपए से लेकर 9 लाख रूपए तक का लोन देती है।
दोस्तों पर्सनल लोन में हमेशा उसी आदमी को ज्यादा लोन दिया जाता है जो की एक Salaried Person हो यानि वो कहि न कहि नौकरी करता हो।
IDFC Bank Personal Loan Reapayment करने का समय ?
IDFC Bank बैंक आपको 12 से 60 महीनो का समय देता है जिसमे आप अपने लोन के पैसे को वापिस कर सकते है। ये समय आपके लिए गए लोन पर निर्भर कर सकता है।
IDFC Bank Personal Loan पर कितना Interest लगता है।
दोस्तों आप अपने जीवन में किसी भी तरह का लोन ले चाहे वो पर्सनल लोन हो या किसी और प्रकार का लोन हो सबसे पहले आपको उस लोन के ब्याज के बारे में जानना जरुरी है नहीं तो आपको ज्यादा पैसा बैंक को वापिस देना पड़ सकता है और फिर वो लोन आपके किसी काम का नहीं होता है, लेकिन IDFC Bank Personal Loan पर आपके काफी आकर्षक ब्याज मांगा जाता है। IDFC Bank Personal Loan पर आपको 10.75 % प्रति वर्ष [ per year ] से लेकर 22% प्रति वर्ष [ per year ] तक का पर्सनल लोन पर ब्याज लगता है और ये ब्याज आपके लिए गए लोन के अमाउंट पर भी निर्भर करता है।
IDFC Bank Personal Loan पर लगने वाला ब्याज आपके CIBIL score पर भी निर्भर करता है, अगर आपका CIBIL score बहुत अच्छा है तो आपको बहुत कम ब्याज देना होगा।
IDFC Bank Personal Loan ही क्यों ले ?
- IDFC Bank बैंक आपको 40 लाख रूपए तक का पर्सनल मिल सकता है जो की एक बहुत अच्छा अमाउंट है।
- यदि आप IDFC Bank के पुराने ग्राहक है और अगर आप CIBIL score अच्छा है तो आपके की Interest rate काफी कम हो जाता है।
- IDFC Bank नौकरी वालो को को और जिनका खुद का कोई भी बिज़नेस है जो भी काम है दोनों ही तरह के लोगो को पर्सनल लोन देती है।
- IDFC Bank में आपको 12 से 60 महीनो का समय मिलता है लोन की repayment करने के लिए।
- ऋण राशि का 5% तक Foreclosure Charge लिया जाता है |
- स्मार्ट पर्सनल लोन के मामले में आप 3 महीने के बाद अपने लोन को फोरक्लोज़ कर सकते है |
IDFC Bank Personal Loan पर लगने वाले fees और charges
अगर आप IDFC Bank से Personal Loan लेने का सोच रहे है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पड़े क्योकि इससे आप जान सकते है की आपको कितना पैसा fees और charges में देना होगा आपके लोन के अमाउंट के हिसाब से।
IDFC Bank Personal Loan के प्रकार
IDFC Bank Personal Loan 2 तरह के होने है साधारण लोन (Simple Loan) और स्मार्ट लोन (Smart loan) दोस्तों आपको बताते है की इन दोनों में क्या अंतर होता है।
साधारण लोन (Simple Loan):– इस तरह के पर्सनल लोन में बैंक आपसे कम ब्याज लेती है साथ ही इस लोन का repayment का समय भी कम होता है।
स्मार्ट लोन (Smart loan):- ये लोन खस कर कर उनके लिए होते है जिन्हे लोन की repayment का समय अधिक चाहिए होता है।
IDFC Bank पर्सनल लोन के लिए Eligibility
नौकरी पेशा लोगो के लिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए |
- अधिकतम आयु ऋण परिपक्वता के समय – 60 वर्ष या सेवानिवृत्ति, जो भी पहले हो
- कैट ऐस/एसीई प्लस एसए/ए/बी के लिए न्यूनतम वेतन 20,000 रूपये
- कैट सी/सीएटी डी के लिए न्यूनतम वेतन 25,000 रूपये
- वर्तमान क्षेत्र में न्यूनतम 7 माह के कार्य का अनुभव होना चाहिए | कुल कार्यअनुभव कम से कम 2 वर्ष का होना चाहिए |
- न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं
जिन लोगो का खुद का काम या बिज़नेस है
- आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष की अवधि के लिए अस्तित्व में होना चाहिए |
- औसत बैंक बैलेंस (ABB) 5,000 या इससे अधिक होना चाहिए |
- न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं
IDFC Bank पर पर्सनल लोन apply कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको IDFC Bank की official website पर चले जाना है।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेगे उसमे आपको लोन का option दिखेगा उसमे आपको पर्सनल लोन के option पर click करना है।
- इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी जानकारी डालनी है जिससे ये पता हो सके की आपको लोन मिल सकता है या नहीं।
- अगर आपको लोन मिल सकता है और आप इस लोन के लिए eligible है तो आपको Apply Now वाले ऑप्शन पर click कर देना है।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसमे आप अपने काम से जुडी जानकारी डालेंगे।
- उसके बाद आपको ये पता चलेगा की आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है।
- फिर आपको अपने जरुरी दस्तावेज [documents ] अपलोड कर देना है।
- फिर जैसे ही आपका लोन approve होगा आपको लोन का amount आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा।
Disclaimer:- Any information given to you here, has been given to you only for educational purposes, but whatever information is given to you is taken from the official website of Axis Bank. Our website does not have any responsibility for any profit or loss arising from this financial advice, if you take any decision, then you should do it yourself thoughtfully.