इन दिनों जब खर्चो का बढ़ना लगातार जारी है, ऐसे में सभी लोग कुछ न कुछ करने की सोच रहे है, पर बात घूम फिर कर पैसो पर आ जाती है, की अगर पैसे नहीं होंगे तोह कुछ नया कैसे करेंगे, आज में आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने वाला हु जिसमे आप घर बैठे 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है वो भी एकदम किफायती ब्याज दर में इस एप का नाम है KreditBee Loan App इस एप की मदद से आपको घर बैठे लोन मिलेगा जिसको आप जिस भी काम में चाहे इस्तेमाल कर सकते है क्योकि दोस्तों ये पर्सनल लोन है और पर्सनल लोन को आप अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते है। तो जानते है मेरे इस ब्लॉग इस एप और इस एप के द्वारा मिलने वाले लोन के बारे में।
KreditBee Loan App क्या है ?
जैसा की आपने ऊपर जाना की KreditBee Loan App के बारे में, ये एप लोन देने का काम करता है वो भी बहुत काम documents लेकर ये आपको लोन दे देता है, इसकी लोन देने पूरी प्रोसेस online होती है, आपको इसमें और दूसरे एपो के मुकाबले काम ब्याज दर देखने को मिलता है, इस एप से आप ₹1,000 से ₹2,00,000 तक का लोन instant मिलता है सीधे आपके बैंक अकाउंट में, जिसको आप वापस भी इसी एप की मदद से कर है।
Type of KreditBee Loan
KreditBee Loan App पर आपको 3 तरह के लोन मिलते है, में आपको तीनो तरह के लोन के बारे में बताउगा
इससे आपको आसानी होगी लोन अप्लाई करते समय, तो चलिए जान लेते है कोनसे 3 तरह के लोन आपको मिलते है।
Personal Loan for Salaried
ये लोन उन लोगो के लिए है जो नौकरी पेशा है, यानि जिनके पास एक amount हर महीने सैलरी के रूप में आता है , अगर उन्हें कुछ इमरजेंसी आ जाती है और उन्हें लोन की आवश्यकता है तोह वो इस लोन को ले सकते है, उन्हें ₹10,000 से ₹2,00,000 तक का लोन instant मिल जाता है और उन्हें इसे 3 से 15 महीनो के अंदर वापिस भी करना होता है। इस लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जिससे आपको कोई दिक्क्त न हो लोन लो लेने में।
Eligibility Criteria [ Personal Loan for Salaried ]
Personal Loan for Salaried में क्या – क्या Eligibility Criteria आपको फॉलो करने है लोन लेने के लिए उन्ही के बारे में आपको अब पता चलेगा।
- आप कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 45 साल के होने चाहिए।
- और जब आप लोन के लिए अप्लाई करे तब आपकी उम्र 45 या उससे काम होनी चाहिए।
- आपकी महीने की इनकम 15,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- आप जिस भी organization में काम कर रहे है वह आपकी नौकरी कम से कम 3 महीने पुरानी होनी चाहिए।
Documents [ Personal Loan for Salaried ]
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट।
- बैंक स्टेटमेंट ऑफ़ सैलरी अकाउंट।
- सैलरी स्लिप।
Flexi Personal Loan
यह लोन उनके लिए है जिन्हे कम अमाउंट की जरूरत हो और वो इसे कुछ दिनों में ही जमा करदे, इस लोन में आपको 1,000 से 10,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है जो की आपकी छोटी – छोटी जरूरतों को पूरा कर सकता है. इस लोन लो वापिस जमा करने का समय भी आप बड़वा सकते है।
Eligibility Criteria [ Flexi Personal Loan ]
- आप कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 45 साल के होने चाहिए।
- आपकी हर महीने की इनकम 10,000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए।
Documents [ Flexi Personal Loan ]
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट।
Online Purchase Loans
जैसा आपको इसके नाम में दिख रहा है ये लोन आपको ऑनलाइन खरीदी के लिए दिया जाने वाला लोन है। आप इस लोन मोबाइल, कपड़े, फर्नीचर, फ्लाइट की टिकेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, जैसी चीजे खरीद सकते है, इस लोन को अप्लाई करने के बाद आपको e-voucher मिलते है जीने आप Flipkart, Myntra, Amazon, Jabong, MakeMyTrip and Nykaa जैसे शॉपिंग प्लेटफार्म पर आप इन e-voucher का इस्तेमाल कर सकते है, जो लिस्ट आपको दी गई है आप सिर्फ उनपर ही e-voucher को इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पड़े : SBI AURUM CREDIT CARD DETAIL IN HINDI: AURUM CREDIT CARD KAISE MILEGA – HOW TO APPLY FOR AURUM CREDIT CARD ONLINE
GOOGLE PAY LOAN INFORMATION IN HINDI: GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE – GOOGLE PAY LOAN IN 2021
Features of KreditBee Loan
- इस लोन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है अप्लाई करने से लेकर पैसे आने तक की।
- इस लोन में आपको बहुत कम document की जरूरत पड़ेगी।
- पैसे तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
- आपको मात्र 5 मिनट में पता चल जायेगा की आप इस लोन को ले सकते है या नहीं, यानि आपके समय की भी पूरी बचत।
Apply Online KreditBee Loan
- सबसे पहले प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर KreditBee Loan को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको अपने फ़ोन नंबर को इस एप में रजिस्टर कर लेना है।
- फिर आपको अपनी बेसिस जानकारी डालनी है जैसे आप क्या करते है, कितनी इनकम है आपकी, आपका एड्रेस।
- आपकी जानकारी के हिसाब से आपको डॉक्यूमेंट जमा करने है।
- ये साडी प्रोसेस approve होने के बाद आपको लोन दे दिया जायेगा।
- और वो आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
तोह आपकने इस ब्लॉग में जाना की आपको कैसे KreditBee Loan App से लोन लेना है, में आशा करता हु अगर आप लोन लेना चाह रहे होंगे तोह मेरे इस ब्लॉग से आपको थोड़ी मदद मिलेगी। मेरा ये ब्लॉग पड़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q: क्या KreditBee Loan App भरोसेमंद है ?
Ans: जी हां बिलकुल KreditBee Loan App भरोसेमंद है।
Q: KreditBee Loan App कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है ?
Ans: आपको KreditBee Loan App से 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
Q: KreditBee Loan App पर कितने प्रकार का लोन मिलता है ?
Ans: आपको 3 प्रकार के लोन KreditBee Loan App से मिल है।
Q: क्या हमे KreditBee Loan App से बिज़नेस लोन मिल सकता है ?
Ans: जी नहीं, आपको KreditBee Loan App से सिर्फ पर्सनल लोन मिल सकता है।
Q: KreditBee Loan App से हमे लोन कैसे मिलेगा ?
Ans: KreditBee Loan App से आपको ऑनलाइन लोन मिलेगा
Mahindra World City Jaipur Rajasthan Bairwa ka Mohalla Surat Pura