अगर आप अपने PNB Account balance का बैलेंस जानना चाहते है तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से 1800180223 नंबर पर मिस्ड कॉल करे।
अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) और PNB में है तो यह आपके लिए काम की खबर है। आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे और बिना इंटरनेट के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
PNB ग्राहक इस नंबर पर दे मिस्ड कॉल
अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपना PNB अकाउंट बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 और 01202303090 नंबर में से किसी पर भी मिस्ड कॉल करनी है। मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे आपको अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
SBI के ग्राहकों को SBI quick – missed call बैंकिंग सर्विस के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
SBI Quick – MISSED CALL BANKING इस सर्विस के जरिये आप कई जानकरी सिर्फ मिस्ड कॉल और SMS के जरिये जान सकेंगे। SBI Quick – MISSED CALL BANKING के तहत कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इस सेवा के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको REG टाइप करके फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 09223488888 पर SMS भेज देना है। जैसे REG <space>Account Number और भेज दें 09223488888 पर। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से यह मैसेज भेजे, जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो।
SBI के ग्राहक इस नंबर पर दे मिस्ड कॉल
SBI Quick – MISSED CALL BANKING में रजिस्टर्ड करने के बाद आपको आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा, इसके कुछ सेकंड बाद ही आपको पूरी जानकरी SMS के जरिये भेज दी जाएगी।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.