दोस्तों इस ब्लॉग में आप जानेगे की आप Paytm एप पर बिज़नेस लोन कैसे ले सकते है, आपको कभी न कभी बिज़नेस लोन की जरूरत पड़ती है ताकि आप अपने बिज़नेस को बड़ा सके जिसके लिए बिज़नेस लोन बिलकुल सही तरीका रहता है, आपको इस ब्लॉग में Paytm एप के जरिये कैसे आप बिज़नेस लोन ले सकते है इसकी पूरी जानकारी मिलेगी जिससे आप आज की इस लोन के लिए अप्लाई कर सके और अपने बिज़नेस को बड़ा सके।
Paytm क्या है?
अगर आपको नहीं पता तोह में आपको बता दू Paytm ऑनलाइन पैसो ली लेन देन में में इस्तेमाल करे जाने वाला एक एप है, और Paytm एक ऑनलाइन बैंक भी है, जिसमे आप घर बैठे ही आपने ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है, यही आपको बिज़नेस लोन देने में भी मदद करेगा, आज में आपको Paytm से बिज़नेस लोन कैसे लेते है ये में आपको बताउगा।
Benefits Of Paytm business Loan
- आप Paytm पर current अकाउंट भी ओपन कर सकते है बिज़नेस के लिए ।
- Paytm पर बहुत की आसान और सहज लोन प्रोसेस होती है।
- ट्रैकिंग के लिए उत्तम विकल्प।
- आपको मिलेगी कस्टमाइज पास बुक।
- आप अपनी ट्रांजैक्शन रिपोर्ट को भी ट्रैक कर सकते है उसके बारे जानकारी पता करने के लिए।
- आपको discount भी मिलेगा suppliers की upfront payment में।
- बहुत ही आसान रीपेमेंट के ऑप्शन आपको देखने को मिल जाते है।
Paytm Business Loan Important Information (जरुरी जानकारी)
- Paytm Business Loan में आपको ब्याज दर आपके लिए हुए पैसो को देख कर लिया जायेगा, यानि आके लोन के ammount से ही आपका ब्याज दर निर्धारित होगा।
- आप Paytm Business Loan कम से कम ₹10,000 और ज्यादा से दादा 2 लाख रूपए तक का ही ले सकते है।
- लोन की रीपेमेंट का समय आपको 180 दिन मिलेगा।
- इस लोन की प्रोसेसिंग फीस आपको लोन का 2% + GST देनी होगी।
- यह लोन एक Working Capital type लोन है।
How To Apply for Paytm Business Loan
नीचे दिए गए पॉइंट की मदद से आप Paytm Business Loan को अप्लाई कर सकते है वो Paytm एप की मदद से।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Play Store या App Store पर जाकर Paymt एप को डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको paytm एप पर Business tab को खोल लेना है।
- अगला पेज जो आपके सामने आएगा उसमे आपसे आपको कितने रूपए तक का लोन चाहिए ये पूछेगा।
- जब आप अपने लोन की राशि को दाल दे तब आपको Start Loan Application पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपने नजदीकी Paytm KYC सेंटर पर जाकर KYC करवा लेनी है।
- जैसे ही आपको KYC पूरी हो जाएगी आपकी लोन की प्रोसेस आगे बढ़ जाएगी।
- जब आपके द्वारा जमा किये गए Documents वेरीफाई हो जायेगे तब आपके Paytm Saving/Current अकाउंट में पैसे आ जायेगे जिसे आप कहि भी इस्तेमाल कर सकते है।
FAQ
Q: Paytm बिज़नेस लोन में हम कितने रूपए तक का है ?
Ans: आप Paytm बिज़नेस लोन से ₹10,000 से 2 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन ले सकते है।
Q: Paytm बिज़नेस लोन का रीपेमेंट का समय कितना रहता है ?
Ans: Paytm बिज़नेस लोन में आपको 180 दिन का रीपेमेंट का समय दिया जाता है।
Q: Paytm बिज़नेस लोन किस तरह का लोन है ?
Ans: ये लोन एक “Working Capital Type” लोन है।
Q: Paytm बिज़नेस लोन का कस्टमर सपोर्ट नंबर क्या है ?
Ans: 0120-4440440 इस नंबर पर आप कॉल करके आप इस लोन से जुडी कोई भी समस्या का समाधान कर सकते है।