Paytm Payments Bank Update: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Paytm Payments Bank limited पर बड़ी करवाई करि है। जिसके तहत Paytm Payments Bank अब नए ग्राहकों को नहीं जोड़ पायेगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने “ बैंक में देखि गई मटेरियल सुपरवाइजरी चिंताओं का हवाला देते हुए, Paytm Payments Bank को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को लेने रोकने का निर्देश दिया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपने बयान में कहा की “ बैंक को अपने IT sysytem को audit करने के लिए एक audit form को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।”
IT Audit का मतलब जाने
IT Audit का मतलब है एक टीम Paytm Payments Bank के सिस्टम की जांच करेगी। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनका सिस्टम या software कितने ग्राहकों का बोझ उठाने के सक्षम है। इसके आलावा उसमे क्या – क्या दिक्क्त आ रही है। अगर कंपनी audit में फ़ैल हुई तो उसपर इस रोक को बरकरार रखा जायेगा।

प्रेस रिलीज़ में लिखा गया है, “Banking Regulation Act, 1949 की धारा 35A के तहत Paytm Payments Bank limited के खिलाफ करवाई की गई है। RBI ने आज अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए, अन्य बातो के साथ, Banking Regulation Act, 1949 की धारा 35A के तहत Paytm Payments Bank limited को निर्देश दिया है की की तत्काल प्रभार से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद करे।”
Paytm शुरू करेगा स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूत्रों के मुताबिक Paytm ने इस साल स्माल फाइनेंस बैंक शुरू करने का इरादा है। अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से होता है तो Paytm इस साल जून तक केंद्रीय बैंक के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगी। नियमो के मुताबिक कोई पेमेंट बैंक तब तक ही स्माल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है, जब उसके 5 साल पुरे हो जाए। मई तक कंपनी इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेगी।