आज के इस ब्लॉग में personal loan के बारे में पूरी जानकारी दुगा, personal loan क्या होता है ,कैसे आप उसमे अप्लाई कर सकते है। दोस्तों कभी न कभी आपको जिंदगी में लोन की जरूरत पड़ती है पर पूरी जानकारी न होने के कारण आप लोन नहीं ले पाते है तोह आज में आपको बताउगा की आप कैसे personal loan को apply कर सकते है, क्या – क्या document आपको personal loan में लगते है , क्या उसकीं प्रोसीजर होती है। ये सारी जानकारी आपको मिलेगी मेरे इस ब्लॉग में, फिर आप जान जायेगे की आपको personal loan कैसे apply करना है।
ये भी पड़े : IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD APPLY ONLINE IN HINDI: IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD KAISE LE
Personal Loan क्या होता है?
अगर हम बात करते है personal loan की तोह आपको बता दू की बाकि सारे लोन से यह अलग होता है, इसमें कोई भी एक कारण की वजह से लेने वाला ये लोन नहीं होता है, आप इस लोन से अपने बच्चो की पढ़ाई, अस्पताल के खर्चे , अपने बिज़नेस के कामो में , आप चाहे तो गाड़ी खरीदने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। और अगर हम बात करे दूसरे लोनो की तोह उसमे आपको सिर्फ एक काम करने के लिए ही लोन दिया जाता है जैसे होम लोन आपको सिर्फ घर खरीदने या बनाने के लिए दिया जाता है।
Persoanl Loan बहुत कम डॉक्यूमेंट में आपको मिल जाता है जिससे आपको कोई भी कागज बैंक में गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
पर अगर हम बात करे इसके ब्याज दर ( interest ) की तोह ये बाकि सारे लोन से ज्यादा होता है।
Personal Loan के लिए कोनसे document चाहिए?
Persoanal Loan में आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत तोह नहीं पड़ती पर इस लोन के लिए आपके बैंक से रिलेशन अच्छे होने चाइये यानि आपका क्रेडिट स्कोर 640 से 840 के बीच में होना चाहिए जिससे आपको personal loan मिल सकता है
क्रेडिट स्कोर के बारे में अगर आप नहीं जानते तोह आपको बतादू क्रेडिट स्कोर के लिए आपके पास credit card होना चाहिए जिसका बिल आप बिलकुल समय पर भर देते हो तभी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा।
और दूसरी बात आप कही नौकरी करते है और आपका सैलरी अकाउंट उसी बैंक में है जिससे आप लोन लेना चाहते है तोह आपको और भी आसानी हो जाती है personal loan लेने में।
एक बात और जो जरूर बैंक देखता है की आप बैंक से लिया गया अमाउंट सही समय पर लोटा पाएंगे या नहीं आप self employed है या सैलरी वाले है और अगर आप सैलरी वाले है तोह आपको लोन मिलने में आसानी हो जाएगी।
ऐसी कोनसी बाते है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए personal loan के समय ?
- Personal Loan आराम से आपको मिल जाता है पर इसको आपको बहुत सोच समजकर लेना चाहिए अपने दोस्तों से या परिवार वालो की सलाह लेकर ही लेना चाइये।
- पर्सनल लोन का ब्याज दर काफी ज्यादा होता है, तोह इस लोन को हमेशा अपना आखिरी ऑप्शन रखना चाइये जब आपके पास कोई और रास्ता न बचा हो।
- क्योकि इसमें ब्याज ज्यादा लगता है तोह इसकी EMI भी ज्यादा ही बनेगी तोह आपको उसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए ताकि आप समय पर EMI भर सके।
कैसे अप्लाई करे Personal Loan ?
तो अब जब आप सब जान चुके है और Personal loan लेने का मन बना चुके है तो में आपको बताता दू की आपको personal लोन कैसे अप्लाई करे।
- Personal Loan आप 2 तरीको से apply कर सकते है Online और Offline दोनों की प्रोसेस थोड़ी अलग होती है जिसके बारे में हम जानेगे अभी।
- अगर आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते होंगे तो आप बैंको की वेबसाइट पर जाकर भी लोन कर सकते है, जैसे HDFC Bank के एप में आपको पर्सनल लोन को अप्लाई करने का ऑप्शन आता है।
- उस personal loan वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- इसमें आपको 2 से 4 लाख तक का personal loan मिल सकता है।
- दोनों ही तरीको में आपको लगभग एक जैसे ही documents की जरूरत होगी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड।
- आपको बैंक खुद भी ऑफर देता है पर्सनल लोन के लिए , उस ऑफर से लोन लेकर आपको उसमे ब्याज में थोड़ी छूट मिल सकती है।
- या फिर आप खुद ही बैंक जाकर personal loan पर चल रहे offers को देख सकते है।
- जिस बैंक में आपका अकाउंट पहले उसी बैंक में जाकर लोन की जानकारी ले क्योकि बैंक अपने पुराने ग्राहकों को जल्दी लोन देती है।
- अगर आप उसी बैंक में जाते है जिसमे आपका अकाउंट है तोह आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आपको अपना address और identity proof देना होगा यानि आधार कार्ड और पैन कार्ड।
ये भी पड़े : PhonePe Instant Loan – 0% interest Apply Now 2021 Loan
तो दोस्तों अब आप जान चुके होंगे की आपको पर्सनल लोन कैसे ले , या आप किसी और लोन की तरफ जाये personal loan को हमेशा last option के रूप में ही चुने, पूरी बाते बैंक से पता कर ले की कितना ब्याज लगेगा , कितने समय की लिए मिलेगा , EMI कैसी होगी जब आप पूरी बाते पता हो तभी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करे।
तो अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया तोह कमेंट में जरूर बताये कोई सवाल हो कमेंट में जरूर पूछे मेरा ये ब्लॉग पड़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q: हम कितने तरह से personal loan अप्लाई कर सकते है ?
Ans: आप 2 तरह से personal loan ले सकते है Online और Offline
Q: कौन – कौन लोग personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है ?
Ans: कोई भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Q: Personal Loan के लिए कितना credit score होना जरुरी है ?
Ans: आपका credit score 640 से 840 के बीच में होना चाहिए।
Q: हम किन कारणों से Personal Loan ले सकते है ?
Ans: आप किसी भी कारण से personal loan ले सकते है।
Q: हम कितने रूपए तक का personal loan ले सकते है ?
Ans: आपको अलग – अलग बैंक से बात करनी पड़ेगी इसके लिए, क्योकि सारे बैंक अपने हिसाब से लोन देती है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.
Personal loan emergency plish