नमस्कार दोस्तों आज के इस समय में जितनी जरूरत हमे हवा और पानी की हे उतनी ही जरूरत हमे पैसो की भी हे, जैसा की आप सभी जानते ही है की बिना पैसो के इस दुनिया में कुछ भी नहीं है आपको खाने के लिए, कपड़ो के लिए, और अपनी दूसरी जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसो की जरूरत है, और जब भी आपके पास पैसे नहीं होते है तो आप अपने आप को लाचार समझते हे, क्योकि इस में पैसो की बहुत अहमियत हे,आपको पैसो की जरूरत कभी भी पड़ सकती हे, फिर आप नए-नए तरीके ढूढ़ते हे पैसो को हासिल करने के लिए, आप अपने दोस्तों से मदद मांगते या आपने रिस्तेदारो से मदद मांगते है, पर पैसो का मामला हे ही कुछ ऐसा की कोई इतनी आसानी से मदद नहीं करता, तब आपके मन आता हे क्यों न में लोन लेकर कुछ काम शुरू करे लेकिन आप सोचते हे की में लोन कैसे लू लोन के लिए कैसे अप्लाई करू मुझे लोन कैसे मिलेगा, तो आज में आपको एक ऐसे एप के बारे में बताउगा जो आपको घर बैठे लोन देगा वो भी बहुत आसानी से,आज में आपको PhonePe के बारे बताउगा, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हे और उसे आपने काम में इस्तेमाल कर सकते हे, इस ब्लॉग को आप आखिर तक जरूर पड़ियेगा क्योकि इसको पड़ने के बाद आपकी जो भी पैसो की दिक्क्त हे वो दूर हो जाएगी,तोह चलिए ब्लॉग शुरू करते है।
PhonePe क्या है?
सबसे पहले हम जान लेते हे की PhonePe हे क्या और ये आपको लोन कैसे देगा, PhonePe एक भारतीय ऑनलाइन ट्रांसैक्शन एप हे मतलब पैसो के ऑनलाइन लेन -देन में ये काम आता हैं, PhonePe से आप ऑनलाइन खरीदी कर सकते हे बिजली का बिल, और अपनी आस पास की दुकानों से सामान ले सकते हे ,मोबाइल रिचार्ज करा सकते हे और भी बहुत कुछ, ये एक बहुत ही भरोसेमंद ऑनलाइन एप है जिसमें अब लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
PhonePe पर लोन कैसे मिलता है ?
अब जब आप जान चुके हे PhonePe एप क्या तोह अब में आपको बताता हु की PhonePe पर लोन कैसे ले, PhonePe एप आपको खुद लोन नहीं देता हे बल्कि filipkart एप की मदद से आपको लोन मिलता, दोस्तों इसमें कोई भी चिंता की बात नहीं हे filipkart भी एक बहुत बड़ा एप हे और भरोसेमंद हे, और PhonePe इसकी मदद से हमे लोन देता हे।
PhonePe लोन पर Interest [ ब्याज ] कितना देना पड़ेगा ?
किसी भी लोन को लेने से पहले ये जानना जरुरी हे की उसमे हमे कितना ब्याज देना होगा क्योकि लोन लेने के बाद उसे वापिस भी करना है, लेकिन इस मामले में PhonePe आपको बहुत ही अच्छा ऑफर दे रहा हे जिसमे आपको लोन लेने के 45 दिनों तक के लिए कोई ब्याज नहीं लगता है। यानि अगर आप सिर्फ 45 दिन या उससे कम दिनों का लोन लगे कोई ब्याज नहीं देना होगा।
PhonePe से Instant लोन कितना है ?
अब हम ये जान लेते है की हमे PhonePe से कितना लोन मिल सकता हे, आपको PhonePe से 10,000 से 50,000 का लोन बड़ी ही आसानी से मिल जाता हे जिसे PhonePe Instant Personal Loan कहते हे जो आपको
तुरंत मिल जाता हे।
PhonePe पर लोन कितने दिनों के लिए मिल सकता है ?
जैसा की में आपको पहले ही बता चूका हु PhonePe पर आपको बिना ब्याज के 45 दिनों तक के लोन मिल सकता है, पर अगर हम समय की बात करे तोह कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीनो के लिए PhonePe से लोन मिल सकता है।
PhonePe पर Personal Loan
PhonePe Personal Loan को बड़ी ही आसानी से आप इसे इस्तेमाल कर सकते है और लोन आपको बहुत जल्दी मिल जाता हे जिसे आप अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते हे।
PhonePe पर Business Loan
अगर आपके मन मै यह आ रहा हे की क्या PhonePe Business Loan भी देता हे ऐसा नहीं हे PhonePe सिर्फ Personal Loan ही देता है।
PhonePe लोन के क्या फीचर हैं ?
1. PhonePe लोन आपको कम document पर ही मिल जाता है।
2. PhonePe लोन में आपको जाएदा पैसो का फायेद है।
3. PhonePe आपको 45 दिनों के लिए बिना किसी ब्याज के लोन दे सकता है।
क्यों PhonePe लोन ही ?
ऑनलाइन वैसे तोह बहुत सरे लोन मिल जाते है फिर PhonePe लोन ही क्यों ले आइये जानते है क्या कुछ खास है PhonePe लोन में :
- इसमें आपको ब्याज कम लगता है।
- PhonePe पर आप पुरे भारत में कहि भी लोन ले सकते है।
- क्योकि Phonepe पूरी तरह ऑनलाइन है तो आपको किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं आपको ऑनलाइन ही पूरा लोन मिल जायेगा।
- PhonePe से आपको जायदा समय के लिए लोन का पैसा मिल जाता है।
- PhonePe लोन में document भी कम देने पड़ते है।
- PhonePe से मिलने वाला लोन का amount सीधे आपके बैंक में आ जाते है।
PhonePe लोन को कहा-कहा इस्तेमाल कर सकते है ?
- PhonePe लोन से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।
- PhonePe लोन से आप अपना घर बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- PhonePe लोन से आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हो।
- PhonePe लोन को आप अपनी पढ़ाई में इस्तेमाल कर सकते हो।
- PhonePe लोन कुछ भी ऐसा सामन लेने मई इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी मदद हो।
PhonePe लोन के लिए कोनसे Document लगते है ?
- ID Proof [ आधार कार्ड / पैन कार्ड]
- Address Proof [आधार कार्ड / पैन कार्ड]
PhonePe लोन की Eligiblity क्या है ?
- आप भारतीय नागरिक होने चाइये।
- आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 69 साल की होनी चाहिए।
- आपके पास इनकम का कोई जरिया होना चाहिए।
PhonePe पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
- सबसे पहले आपको PhonePe एप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना बैंक खता Phonepe में जोड़ लेना है।
- इसके बाद आपको Filpkart एप को भी डाउनलोड कर लेना है।
- इसमें भी आपको उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है जिससे आपने PhonePe पर रजिस्टर किया है।
- इसके बाद आपको Filpkart pay later को चालू है।
- इसके बाद आपको Filpkart pay later को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको लिमिट मिल जाएगी।
- इसके बाद आपको PhonePe एक को ओपन कर लेना।
- इसके बाद आपको My Money पर क्लिक कर देना है।
- आप इस लोन के पैसो का इस्तेमाल कर सकते है।
PhonePe लोन को वापिस कैसे करे ?
PhonePe से मिले लोन को आप PhonePe पर ही वापिस कर सकते है आपको आपका PhonePe एप खोलना है और वहा एक ऑप्शन मिलेगा Loan Repayment नामका उसमे जाकर आप आपने लोन को वापिस कर सकते है।
PhonePe Loan Customer care number
Contact 080-68727374/022-68727374
मुझे आशा है आपको मेरी दी गई जानकारी से फायदा होगा अगर आपको हमरी ये पोस्ट अच्छी लगी तोह उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिन्हे इसकी जरूरत है और आपके कुछ भी सुझाव हो तो कमेंट करे।
FAQ
Q : Phonepe क्या है ?
Ans : Phonepe एक भारतीय ऑनलाइन ट्रांसक्शन एप है, ( पेसो की लेन – देन करने वाला एप )
Q : Phonepe कितने दिनों के लिए लोन देता है ?
Ans : 2 से 6 महीनो के लिए और 45 दिनों के लिए बिना ब्याज के लोन मिल सकता है।
Q : Phonepe कितना लोन मिल सकता है ?
Ans : आपको 10,000 से 50,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Q : Phonepe से मिले हुए लोन को हम वापिस कहा कर सकते है ?
Ans : Phonepe से लिए हुए लोन को आप फोनपे द्वारा जमा कर सकते है।
Q : Phonepe क्या Phonepe से लोन लेना सुरक्षित है ?
Ans : Phonepe से लोन बिकुल सुरक्षित है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.
My personal loan
My college fees
Fateh Darwaza Charminar Hyderabad
Sir,
I want personal loan. On seeing the google about o%interest in phonepay so I’m very interested to have it.
Mujhe loan Ki avashyakta Hai Mujhe loan chahie
Muje lone ki aavashkta hai muje lone chahiye
Sir hamare ko Lon Chaney sir
neem ka thana sikar rajasthna
Vikesh Kumar ahirwar
Vikesh Kumar ahirwar
Shamshabad jila vidisha
My business loan
My parshanal lone
I
need a personal loan
I am existing customer of phone pe
I want Loan