आज मेरे इस ब्लॉग में आपको बताउगा PNB Global Platinum Credit Card के बारे में, जो भी जरुरी जानकारी है इस कार्ड से जुड़ी वो पूरी की पूरी आपको आप पता चल जाएगी, दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आने वाले Global Platinum Credit Card के बारे में आप जानेगे सबसे पहले इसके Benefits , इसकी Eligibility Criteria और documentation से जुड़ी पूरी जानकारी। अगर आप चाहते है की आप एक credit card ले पंजाब नेशनल बैंक का तोह ये कार्ड आपके लिए हो सकता आप को दयँ से पढ़िए ताकि आपको पता चल सके ये कार्ड आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है या नहीं, चलिए जानते है इस कार्ड के बारे में।
Benefits of PNB Global Platinum Card ( लाभ )
जैसा इसका नाम है वैसे ही benefits है, आपको इसके साथ मिलते है बहुत सरे platinum benefits जो आपको इस कार्ड को बाकि कार्ड से अलग बनाते है।
- इस कार्ड की सालाना फीस निर्भर होती है इन 3 बातो से :
- अगर आप इस कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करदेते है तोह उससे आपकी सालाना फीस निर्भर होती है।
- एक quarter में कम से कम एक Retail Purchase करना जरुरी है।
- आपका अगर ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तोह आपकी सालाना फीस में छूट मिल सकती है।
- अब बात कर लेते है इसकी जोइनिंग फीस बारे में अगर आप इस कार्ड से इसकी लिमिट से ज्यादा ट्रांसक्शन कर लेते है तोह आपसे जो भी जोइनिंग फीस ले गई होगी वो आपको वापिस कर दी जाएगी इस तरह से आपको इस कार्ड में जोइनिंग फीस वापिस मिल सकती है।
- जो भी PNB Global Platinum Card है होल्डर होगा ( यानि जिसके नाम पर क्रेडिट कार्ड है ) वो चाहे तोह आपने बच्चो और अपनी पार्टनर को भी इस कार्ड का कार्ड होल्डर बना सकता है लेकिन बच्चो की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपको इस कार्ड के साथ customer सर्विस भी बहुत अच्छी मिलेगी क्योकि आप platinum card के holder होंगे , ये भी एक ऐसा benefit है जो आपको हमेशा काम आएगा जब भी आपके कार्ड में नहीं आती होगी।
- Platinum Card के holder होने के कारण आपको PNB बैंक हर साल एक अकाउंट स्टेटमेंट भी देगी जिससे जरिये आप credit card से हुए पुरे transaction आसानी से देख सकते है और अगर आपको कुछ भी गलत लगता है तोह आप तुरंत बैंक से संपर्क करके उसके बारे में पता कर सकते है।
ये भी पड़े : Yes Bank Wellness Credit Card Information In Hindi| Yes Bank Wellness Credit Card Kaise Apply Kare
Features of PNB Global Platinum Credit Card ( विशेषताएं )
अब आप जानिए PNB Global Platinum Credit Card के features के बारे में !
- जैसा की आपको इस क्रेडिट कार्ड के नाम में दिख रहा है ये एक Global क्रेडिट कार्ड है जिसे आप पूरी दुनिया में कही भी इस्तेमाल कर सकते है, आप इसको भारत में 3,80,000 merchant outlets और 30,000 ये ज्यादा ATMs पर इस्तेमाल कर सकते हो, और अगर अब बात करे भारत के बाहर की तोह आप इस क्रेडिट कार्ड को 29 million outlets और 1 million Visa ATMs पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- ये एक All In One Credit Card है क्योकि आप इसको हर काम में इस्तेमाल कर सकते है चाहे आप इससे सामान खरीदिये या आप इससे ट्रेन की टिकट बुक करिये या आप चाहे तोह आपने खाने का बिल इससे भरिये ये सब काम में आता है वो भी पूरी दुनिया में, इसमें किसी तरह की कोई रोक – टोक नहीं है।
- इस कार्ड पैसे खर्च करके Reward Point भी कमा सकते है, जब भी आओ 100 रूपए खर्च करेंगे तब आपको 1 reward point मिलेंगे और अगर अगर आप retail purchase पर 150 रूपए खर्च करेंगे तोह आपको 2 reward point मिलेंगे और इन reward point के बदले आपको PNB बैंक की तरफ से बहुत सारे गिफ्ट भी मिल सकते है।
- अगर आपका credit card किसी कारण आपसे गिर जाता है या आप उसे कहि भूल जाते है या फिर वो चोरी हो जाता है तोह आपको मिलता है PNB बैंक की तरफ से फुल सपोर्ट आप कस्टमर केयर नंबर पर कभी भी फ़ोन करके अपनी कंप्लेंट बता सकते है जिससे आपकी जो भी समस्या होगी वो हल हो जाएगी।
- क्योकि ये जो क्रेडिट कार्ड है ये Visa कंपनी की तरफ से आता है तो आप अपने मोबाइल, टेलीफ़ोन और बिजली के बिल को Visa की वेबसाइट पर जाकर भर सकते है।
Special Benefits for PNB Global Platinum Credit Card Holder
आपको मिलेंगे इस PNB Global Platinum Credit Card के साथ कुछ ऐसे Benefits जो आपको सिर्फ Platinum cards के साथ ही मिलेंगे, और ये आपको जितने भी PNB बैंक के platinum क्रेडिट कार्ड हे उन सभी में देखने को मिलेंगे, तो चलिए जान लेते है उन्ही सारे benefits के बारे में। क्योकि आपको मिलता है PNB बैंक की तरफ से 24/7 सपोर्ट जिससे आप निचे दिए गए कोई भी काम आप उस सपोर्ट टीम से बोलकर करवा सकते हो।
- आप होटल या रेस्टोरेंट में अपनी टेबल बुक कर सकते है।
- आप ट्रेवल या होटल में रूम भी बुक करवा सकते हो।
- आप फूलो की और तोफों (Gift) की डिलीवरी भी हो।
- आप इसकी मदद से अपने लिए events और shows भी बुक कर सकते हो।
- आपको इस फीचर्स से इमरजेंसी वाली सर्विसेज भी बुक कर सकते है, जैसे Emergency Road Side Assistance / Medical Assistance / Travel Arrangements for patients l
- आपको सरोवर होटल्स पर 10% से लेकर 25% तक की छूट मिलती है इस क्रेडिट कार्ड की वजह से।
- क्योकि आप PNB Global Platinum Credit Card के Holder है इसलिए आपको 10% छूट मिलती है Kairali Ayurvedic Group की दवाइयों पर।
तो देखा आपने आपको इस कार्ड के साथ कितने शानदार benefits मिलते है जो आपकी डेली लाइफ में आपकी बहुत मदद करेंगे चाहे वो मोबाइल का बिल भरना हो या ट्रेन की टिकट बुक करनी हो या आपको चाइये दवाई साडी चीजों का ये एक All In One समाधान है, चलिए जब आप इस कार्ड के Benefites जान चुके है तोह अब बात कर लेते है इस कार्ड की Fees और Charges की।
Fees & Charges
- सालाना फीस है इस कार्ड की 500 रूपए लेकिन अगर आप इसे फिक्स्ड डिपोसिट ( F.D ) के है तोह आपको इसमें कोई सालाना फीस नहीं देनी होगी।
- अगर आप इस कार्ड में किसी और को भी card holder बनाते है तोह आपको उसकी सालाना फीस नहीं देनी होगी।
- Primary फीस यानि जब आप इस कार्ड को लेते है तोह आपको 500 रूपए देने पड़ते है लेकिन अगर आप इस कार्ड को ( FD ) के जरिये लेते है तोह आपको इसमें कोई भी Primary फीस महि देनी होगी।
- अगर आप ( FD ) के जरिये ये credit card लेते है तोह आपको एक और फयदा मिलेगा जब आप एक और card holder के लिए अप्लाई करेंगे तोह आपको उस कार्ड होल्डर की कोई भी जोइनिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।
- इस कार्ड की Renewal Fees = 0 है।
- अगर आप इस कार्ड का डुप्लीकेट स्टेटमेंट निकवाले है तोह आपको इसमें कोई फीस नहीं लगेगी, लेनिक अगर आपने कार्ड ( FD ) के जरिये लिया है तो आपको 50 रूपए उसकी फीस देनी होगी।
- इस कार्ड की Cash Advance Limit आपकी limit 40% है लेकिन अगर आप PNB बैंक में काम करते है तोह ये लिमिट आपके लिए मात्र 20% हो जाती है।
- अब जान लेते है इस credit card पर आपको कितनी late fees देनी होगी आपको कम से कम 30% late fees लग सकती है या 500 रूपए भी लग सकते है ये निर्भर होता है आपके amount पर।
ये भी पड़े : IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD APPLY ONLINE IN HINDI: IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD KAISE LE
Eligibility Criteria ( पात्रता )
अपने ऊपर जाना की इस कार्ड में क्या फीचर्स है क्या इसमें benefits है और कितना ये आपके charge लेगा अब बात कर लेते है इस कार्ड के Eligibility Criteria की आपके पास Eligibility होनी चाहिए, ताकि जब आप इसे अप्लाई करे तोह आपको पता हो इन सभी चीजों में।
- आपका कम से कम 10th पास होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
- जो भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है उसके शहर में PNB बैंक की शाखा होना जरुरी है।
- आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है आपको अपने अकाउंट का 6 महीनो का बैंक रिकॉर्ड दिखाना होगा।
- कोई भी इस credit card को अप्लाई सकता है।
Documents
Residence Proof / ID Proof
- टेलीफोन बिल/ बिजली का बिल
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट
- डाइविंग लाइसेंस
Income Proof
- Form 60
- IT Returns statement
- Salary Certificate
FAQ
Q: कितना ब्याज देना होगा रीपेमेंट पर PNB Global Platinum Credit Card Holder को ?
Ans: 1.5% हर महीने ( 18% सालाना ) ब्याज लगेगा PNB Global Platinum Credit Card Holder को।
Q: अगर PNB Global Platinum Credit Card कहि चोरी या कही खो जाये तोह क्या कर सकते है ?
Ans: आपको customer care से संपर्क करना है जो की आपके लिए 24/7 उपलब्ध है।
Q: हमारी कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए तब हम इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ?
Ans: आपको उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
Q: PNB Global Platinum Credit Card की सालाना फीस कितनी देनी होगी ?
Ans: वैसे तोह इस कार्ड की सालाना फीस 500 रूपए है लेकिन अगर आप इस कार्ड को ( FD ) जरिये लेते तोह आपको कोई फीस महि देनी होगी।
Q: क्या PNB Global Platinum Credit Card में 1 से ज्यादा भी Card Holder हो सकते है ?
Ans: जी हां PNB Global Platinum Credit Card में 1 से ज्यादा भी Card Holder हो सकते है।