दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपको बताउगा की आप कैसे PNB ( पंजाब नेशनल बैंक ) Rakshak RuPay Platinum Credit Card के बारे में, ये क्रेडिट कार्ड PNB की तरफ से आता है इस कार्ड के लिए PNB और Rupay ने पाटनर्शिप करके इस कार्ड को बनाया है, आज इस ब्लॉग में इसी के फीचर्स, बेनिफिट्स, फीस और इसे कैसे अप्लाई कर सकते है, यह सारि बाते इस ब्लॉग में आपको क्लियर हो जाएगी। आज कल हर किसी को credit card चाहिए क्योकि credit card पर आपको कई जगह पर अच्छी छूट देखने को मिल जाती है इसलिए क्रेडिट कार्ड आपके पास जरूर होना चाहिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग में भी छूट देखने को मिल जाती है।
Highlights of this card
- आपक इस कार्ड में cashback मिलेगा जब भी आप utility bills, dining expenses इस्तेमाल करेंगे।
- आपको मिलता है इस कार्ड के साथ Insurance coverage भी मिलेगा l
- आपको मिलेंगे 300 रिवॉर्ड पॉइंट इस कार्ड के साथ पहले transaction पर।
क्या Limit है PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card की ?
इस कार्ड की लिमिट PNB तय करती है वो आपका credit score चेक करके, पुरानी repayment जैसी बाटे चेक करके ही limit सेट करती है, limit के लिए आपको बैंक से contact करना पड़ेगा।
PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card Fees and Charges
- जोइनिंग फीस = nil
- फाइनेंस चार्ज = 2.95% हर महीने
- सालाना फीस = ₹500
- कार्ड रिप्लेसमेंट फीस = ₹150
- क्रेडिट लिमिट से अधिक इस्तेमाल करने पर = 2.5% या ₹500
- Minimum amount due = 5% of the total amount due
- बहरी करेंसी का ट्रांसक्शन = 3.50%
- लेट पेमेंट फीस = अगर ₹100 है तो कुछ नहीं, अगर ₹101 से ₹1,000 तक तो ₹200 रुपए, ₹1,001 से ₹5000 तक तो ₹500 रुपए , ₹5,001 से ₹1,0000 तक तो ₹600, और ₹10,000 से ऊपर में ₹750
- Duplicate स्टेटमेंट फीस = ₹50
Eligibility Criteria
- एम्प्लॉय स्टेटस = आपके पास एक सोर्स ऑफ़ इनकम होनी चाहिए।
- उम्र = आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपका भरिये या नॉन रेसिडेंट भारतीय होने चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर = आइडियल CIBIL स्कोर होना चाहिए।
जरुरी document
एड्रेस प्रूफ
- वोटर ID
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
इनकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप
- IT Return
- Form 16
आइडेंटिटी प्रूफ
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर ID
- आधार कार्ड
तोह जैसा की आप लोगो ने देखा आप कैसे इस कार्ड को ले सकते है इस कार्ड में आपको क्या बेनिफिट्स, इस कार्ड में आपको कितनी फेस देनी होगी, क्या document लगेंगे क्या Eligibility होगी ये सारि बाटे आपने इस ब्लॉग में जानी तोह जब भी आप इस कार्ड को लेने जाये तोह बातो का ध्यान रखे फिर इसकी लिए अप्लाई करे।
आशा करता हु मेरा ये ब्लॉग आपको पसंद आएगा, इसको पड़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q:- PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card में कौन कौन अप्लाई कर सकता है ?
Ans:- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Q:- PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card खास बात क्या है ?
Ans:- इस कार्ड में आपको Insurance Covrage भी मिलता है।
Q:- PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card कैसे अप्लाई कर सकते है ?
Ans:- इस कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है।
Q:- PNB Rakshak RuPay Platinum Credit Card जोइनिंग फीस कितनी है ?
Ans:- बतादू की इस कार्ड की कोई जोइनिंग फीस नहीं है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.
I want to apply this Cradit card
8218575061 platinum debit card
sir shirf credit card hai
Mujhe pnb ka credit card chahie