पिछले साल अगस्त में HDFC Bank पर लगी रोक partial रूप से हटा ली गई थी। इससे बैंक अब नए credit card जारी कर सकता था।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक के digital launch पर लगी रोक हटा दी है। बैंक ने 12 मार्च को stock exchange को इस बारे में बताया है। इस HDFC बैंक के लिए नए business plan को पूरा करने का रास्ता खुल गया है। HDFC बैंक पर लगी रोक partial (आंशिक) रूप से फिछले साल अगस्त में हटाई गई थी।
HDFC बैंक ने कहा है, “RBI ने Business Generating activities Activities पर लगी रोक हटा दी है। बैंक ने Digital 2.0 प्रोग्राम के तहत यह प्लान बनाया है। इस बारे में stock exchange को जानकरी दे दी गई है। “केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2020 में HDFC बैंक के खिलाफ यह कदम उठाया था।
RBI ने HDFC बैंक के data statement में बार – बार outage (गड़बड़ी) के बाद यह कदम उठाया था। इससे HDFC बैंक पर Digital program 2.0 के तहत activities को लांच करने पर बेन लग गया था।
RBI ने HDFC बैंक को data center में होने वाली गड़बड़ी के लिए जिम्मेदारी भी तय करने के लिए कहा था। RBI ने इस गड़बड़ी के पीछे की वजहों का पता लगाने का भी निर्देश दिया था। पिछले साल अगस्त में बैंक पर लगी रोक को partial रूप से हटा दिया गया था। इससे बैंक के लिए नए credit card जारी करने का रास्ता खुल गया था।
Restriction partial रूप से हटने के बाद HDFC बैंक ने रिकॉर्ड credit card जारी करने का दवा भी किया था। Restriction के पूरी तरह हटने के बाद HDFC बैंक ने बैंकिंग रेगुलेटर का आभार भी जताया है। HDFC बैंक ने कहा की हम Compliance के highest plan के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
HDFC बैंक ने कहा, “हमने इस period का इस्तेमाल शार्ट टर्म, मीडियम टर्म, और लॉन्ग टर्म तैयार करने के लिए किया। इससे हमे यानि HDFC बैंक को कस्टमर की digital requirement पूरी करने में मदद मिलेगी। आने वाले दिनों में इसकी शुरुवात कर दी जाएगी”
HDFC बैंक के बारे में
HDFC एक प्राइवेट बैंक है, ये देश के बड़े बैंको में से एक है। फिछले 2 दशकों में इसने शानदार ग्रोथ हासिल की है। शुक्रवार को इसके शेयर मामूली वृद्धि के साथ 1396 रूपये पर बंद हुए।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.