इस ब्लॉग में आप जानेगे Realme PaySa Loan एप के बारे में जिसके जरिये आप Personal Loan और Business Loan ले सकते है आपको हमारे इस ब्लॉग में Realme PaySa Loan एप से जुडी काफी सारि जानकारी मिल जाएगी जिससे की आप जभ भी लोन के लिए अप्लाई करेगे तो आपको कोई परेशानी न हो।
दोस्तों आपको ऐसे लोन से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए जिसको आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सके क्योकि लोन की जरूरत कभी भी और किसी को भी पड़ सकती है, क्योकि जब पैसो की कमी होती है चाहे वो आपके खुद के इस्तेमाल के लिए हो या आपने धंदे को बढ़ाने के लिए लोन से आपकी काफी सारि परेशानिया दूर हो जाती है किन्तु जब भी आप लोन ले तो एक बार उस लोन से जुड़ी हर बात को समजकर ही कोई फैसला ले नहीं तो आपके लिए और भी दिक्क्त हो सकती है, तो जानते है Realme PaySa Loan एप के बारे में।
What Is Realme PaySa Loan App? ( Realme PaySa Loan App क्या है ?)
Realme PaySa Loan App आता है भारत की बहुत ही जनि मानी कंपनी Realme की तरफ से आपको अगर नहीं पता तो बता दू Realme का स्थान Top 5 मोबाइल कॉम्पनी में शामिल भारत के अंदर और ये काफी भरोसेमंद कमपनी है, Realme कंपनी ने Early Salary जो की एक Personal loan देने वाली कंपनी है उसके साथ मिलकर ये सेवा उपलब्ध कराइ है और फिर इस कंपनी की स्थापना की जिसक नाम रखा गया Realme PaySa और अब ये कप्म्पनी आपको Personal loan, Business Loan, free credit report और realme के फोनो के लिए Screen protection insurance भी मुहैया कराती है, अगर बात करे इसकी स्थापना की तो ये कंपनी 19 दिसम्बर 2019 में हुई है।
Features And Benefits Of Realme PaySa Loan [ फायदे और लाभ ]
- आपको 1 लाख तक का Personal Loan तुंरत मिल सकता है, जैसे ही आप अपने KYC documents को जमा करेंगे और अपनी सेल्फी अपलोड करेंगे उसके बाद आपको 1 लाख रूपए तक का Personal Loan मिल जाता है।
- आप Realme PaySa से मिले लोन का कहि भी इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग हो या ऑफलाइन शॉपिंग आप चाहे तो आपने लिए इसी लोन से गाड़ी या आपने बच्चो भी भर सकते है।
- आपको Realme PaySa देता है 3 credit report फ्री में देता है।
- और अगर आपके पास पुराना या नया Realme का फ़ोन है तो आपको Realme PaySa से screen insurance भी मिल जाता है 2 साल तक का ।
Type Of Loan In Realme PaySa (कितने तरह के लोन है Realme PaySa में )
आपको बता दू Realme PaySa में 2 तरह क लोन होते है Personal Loan और Business Loan आपको कितने तक का लोन इन दोनों लोन में मिल सकता है वो आप जान लीजिये।
Realme PaySa Personal Loan कितने तक का मिलता है ?
दोस्तों अगर आप Realme PaySa से Personal Loan लेना चाहते है तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की आपको कितने रूपए तक का personal लोन मिल सकता है तो में आपको बता दू आपको कम से कम 8,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 40 लाख रूपए तक का personal लोन मिल सकता है।
Realme PaySa Business Loan कितने तक का मिलता है ?
दोस्तों अगर चाहते है की आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन चाहिये और वो लोन आप Realme PaySa से लेना चाहते है तो आपको बता दू की आपको Realme PaySa पर कम से कम 50,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ रूपए तक का लोन मिल सकता है, आपके लोन का अमाउंट आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है।
Realme PaySa Laon App Interest Rate
दोस्तों किसी भी लोन को लेने से पहले आपको उसके Interest rate यानि उसके ब्याज दर के बारे में पता होना चाहिए क्योकि आप लोन ले तब आपको पता होना चाहिए आपको मिलने वाले लोन पर ब्याज कितना लग रहा है, दो में आपको बता दू की आपको आपको कम से कम 24% और ज्यादा से ज्यादा 30% का ब्याज सालाना इस लोन में देना होगा।
और आपके लोन का वापिस करने का समय 3 से 60 महीनो के अंदर का रहता है।
Eligibility Criteria For Realme PaySa Loan ( पात्रता )
किसी भी लोन को अप्लाई करने के लिए आपको उसके Eligibility Criteria जानना बहुत जरुरी है ताकि आप जान सके की आप जिस लोन को अप्लाई क्र रहे है उसकी कौन – कौन सी बाते जानना जरुरी है।
- आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप personal लोन ले रहे है तो आपका नौकरी पेशा होना बहुत जरुरी है आपके पास एक रगुलर इनकम का होना बहुत जरुरी है।
- आपकी महीने की कमाई अगर आप personal loan के लिए आपली कर रहे है तो कम से कम 25 हजार रूपए होनी चाहिए।
Documents Required for Realme PaySa Personal Loan ( कौन – कौन से कागजात लगते है )
अगर आपकी Eligibility Criteria पूरी है तो आप इस लोन में लगने वाले कागजात के बारे में जान लीजिये।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आपकी सेल्फी
- आपका बैंक का स्टेटमेंट नया वाला
How To Apply Loan In Realme PaySa ( कैसे करे अप्लाई )
- सबसे पहले आपको Realme PaySa एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल की आप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी email ID डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको आपने मोबाइल नंबर दाल देना है जिससे आपके पास एक opt आएगा आएगा उसे आपको इस एप में दाल देना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर एक Personal loan का एक ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको चले जाना है।
- इसके बाद जैसे ही आप उसे ओपन करेंगे वैसे ही आपसे कुछ बेसिक जानकारी दाल देनी है।
- फिर आपको अपने काम से जुड़ी जानकारी इस एप में दाल देनी है।
- फिर आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चले जाएगी।
- जैसे ही आपकी एप्लीकेशन मान्य हो जाएगी वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन का अमाउंट आ जायेगा।
Realme PaySa Customer Care
अगर आपको कोई सवाल है तो आप निचे दिए गए नंबर या email पर सम्पर्क कर सकते है।
Customer Service Email: wecare@realmepaysa.com
Call Centre: 022-62661966
FAQ
Q:- Realme PaySa Laon App पर कितने प्रकार का लोन मिलता है ?
Ans:- Realme PaySa Laon App पर 2 प्रकार मिलते है 1. पर्सनल लोन और 2. बिज़नेस लोन।
Q:- Realme PaySa Laon App से कितने तक का लोन मिल सकता है ?
Ans:- Realme PaySa Laon App में आप 8,000 रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन और 50,000 रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक बिज़नेस लोन आप इससे ले सकते है।
Q;- Realme PaySa Laon App में लोन लेने के लिए कितनी उम्र होना जरुरी है ?
Ans;- Realme PaySa Laon App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
Q:- Realme PaySa Laon App पर कितना ब्याज है ?
Ans:- आपको Realme PaySa Laon App पर कम सेकम 24% और ज्यादा से ज्यादा 30% तक का ब्याज देना होता है।
Q:- Realme PaySa Laon App की शुरुवात कबसे हुई है ?
Ans:- Realme PaySa Laon App की शुरुवात 19 दिसम्बर 2019 हुई है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.