आज इस ब्लॉग में आपको बताउगा की कैसे आप आप Aurum credit कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है, क्या इसके benifits है, क्यों आपको इस credit card की तरफ जाना चाइये। क्योकि दोस्तों अगर हम बात करे credit card की तो भारत में हर कोई credit card चाहता है पर सही credit card चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, काफी सारि बैंक अपने अलग – अलग credit card ला रहीं है ऐसे में आपको पता होना चाहिए की किस credit card में क्या ख़ास बात है
Aurum क्या है?
पता है तो में आपको बतादू यह एक क्रेडिट कार्ड है जो की SBI बैंक की तरफ से आता है, यह कार्ड SBI बैंक ने अभी ही लांच किया है और ये काफी शानदार कार्ड है और अगर आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए था जो बिकुल अलग दिखे और प्रीमियम भी हो तो Aurum कार्ड एकदम सही पसंद होगी आपके लिए, ये कार्ड मेटेलिक बिल्ड का है और इसमें इस्तेमाल की गई चिप सोने की है।
ये भी पड़े: PhonePe Instant Loan – 0% interest Apply Now 2021 Loan
Aurum card को लेने के benifits क्या है?
अब जब इतना शानदार कार्ड हो तोह उसपर ऑफर भी आपको शानदार मिलेंगे तो जानते है क्या कुछ मिलेगा इस कार्ड के साथ आपको।
- आपको इस कार्ड को लेते ही 40,000 Aurum reward point मिलते है।
- इन reward point की कीमत तकरीबन 10,000 रुपए की होती है।
- reward point को आप redeem करके flights, hotels, Activities, Gift card, और भी बहुत कुछ।
- यानि आप इस कार्ड को लेकर benifits उठाना शुरू कर सकते है।
Free मिलेगा Discovery Plus और Amazon prime
इस कार्ड के साथ आपको Discovery Plus और Amazon prime और भी बहुत सरे डिजिटल प्लेटफार्म की मेम्बरशिप फ्री में मिल जाती है। उन सभी ली लिस्ट नीचे है।
- Discovery plus – Worth INR 299/year.
- Amazon Prime – Worth INR 2999/year.
- Eazydiner Prime – Worth INR 2095/year.
- Bbstar – Worth INR 598/year.
- Lenskart Gold – Worth INR 708/year.
- Zomato Pro – Worth INR 800/year.
अब आप ऊपर देख ही चुके है की इस कार्ड के साथ आपको टोटल 5,499 रुपए की डिजिटल मेम्बरशिप फ्री में मिल रही है।
ये भी पड़े: IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD APPLY ONLINE IN HINDI: IDFC FIRST BANK WEALTH CREDIT CARD KAISE LE
मनोरंजन का भी पूरा ख्याल >
इस कार्ड में आपके entertainment पूरा ध्यान रखा जय है।
- आपको इसमें फ्री मूवी के टिकट मिलते है वो भी 12,000 रुपए की जिन्हे आप हर महीने 1,000 रुपए खर्च कर सकते है यानि हर महीने 1,000
- इस कार्ड में आपको पहली 4 मूवी बिकुल फ्री में देखने को मिलेगी और हर महीने मूवीज टिकट पर 1,000 रुपए की छूट भी है।
- ये सरे offer activate रहने के लिए आपको हर महीने 4 transaction करनी होगी।
- और आपको हर महीने 250 रुपए तक ही छूट भी इसमें मिल जाएगी।
- और ये जितने भी offer है ये आपको हर दिन available मिलेंगे।
Special Benefits
- E-voucher on monthly and annually spend milestones from Victorinox, Tata Cliq, RBL, and Taj Experience.
- Lounge Access
- अगर आप इंटरनेशनल घूमने जाते रहते है तोह आपके लिए benifit है आपको international longes का unlimited access मिलता है।
- और domestic पर आपको 5 मिलती है हर quarter के हिसाब से।
कितनी फीस है Aurum कार्ड की?
- Joining Fee- INR 10,000+ Taxes
- Annual Fee- INR 10,000+ Taxes
- आपकी annual फीस माफ़ कर दी जाती है अगर आप एक साल में 12 लाख रुपए खर्च कर देते है तो।
Aurum credit card को ऑनलाइन अप्लाई करे>
अभी ये कार्ड सिर्फ limited लोगो को ही दिया जा रहा है, वो लोग जो SBI की नेटबैंकिंग को इस्तेमाल करके बड़ी amount में लेन – देन कर रहे है।
आज मेरे इस ब्लॉग में आपने पड़ा की कैसे आप SBI बैंक द्वारा आने वाला credit card aurum में क्या क्या खास फीचर्स है और क्या उसकी खास बात है जो आपको इसको लेना चाहिए कुछ ही समय में ये क्रेडिट कार्ड सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगा तब आप भी इसे अप्लाई कर सकेंगे, और अगर आप वो SBI के customer है जो नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करके अच्छी लेन – देन करते है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। मेरा ये ब्लॉग पड़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q: Aurum credit card कोनसी बैंक की तरफ से मिलता है ?
Ans: Aurum credit card SBI बैंक की तरफ से आपको देखने को मिल जाता है ?
Q: Aurum credit card में आपको कितने reward point मिलते है ?
Ans: Aurum credit card में आपको 40,000 reward point मिलते है।
Q: Aurum credit card की Joining Fee कितनी है?
Ans: Aurum credit card की joining fees 10,000 रूपए है
Q: क्या हमे इसमें digital membership भी मिलती है ?
Ans: हां, आपको इसमें digital membership फ्री में मिलती है, आपको Discovery plus, Amazon Prime, Eazydiner Prime, Bbstar,
Lenskart Gold, Zomato Pro जैसे प्लेटफार्म का फ्री मेम्बरशिप मिलती है।
Q: इस credit card की क्या खास बात है ?
Ans: ये credit card आपको मेटेलिक बिल्ड में मिलता है और गोल्डन चिप के साथ मिलता है जिससे ये एक प्रीमियम कार्ड बन जाता है।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.