SBI बैंक ने घोषणा की, अगले महीने से यानि 1 फरबरी 2022 से IMPS के द्वारा किये जाने वाले transaction जो की 5 लाख रूपए से कम के है उनपर चार्ज होगा।

SBI IMPS Update
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। क्योकि private sector के lender ने 5 लाख रूपए तक की डिजिटल भुक्तान सेवा ( IMPS ) के लिए फैसला किया है की पर transaction कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा, जो की 1 फरबरी 2022 से लागु होगा।
SBI के ग्राहक बैंक नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और योनो एप जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करके 5 लाख रूपए तक का ऑनलाइन transaction IMPS के जरिये कर सकते है जिसपर किसी भी प्रकार के चार्ज की जरूरत नहीं होगी और दोस्तों आपको बता दू की पहले आप सिर्फ 2 लाख रूपए तक का ही ऑनलाइन transaction IMPS के जरिये कर सकते थे जिसे अब SBI ने बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दिया है।
4 जनवरी 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, SBI ने कहा की “ ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए और उन्हें डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए SBI बैंक की सेवाएँ नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और योनो एप जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से 5 लाख के IMPS transaction पर कोई भी चार्ज SBI नहीं लेगा। शाखा चैनलों के मामले में, मौजूदा स्लैब में शाखा चैनल के माध्यम से किए गए आईएमपीएस के सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।”
SBI IMPS Charges
“हालांकि 2,00,000 रूपए से लकेर 5,00,000 रूपए के लिए एक नया स्लैब जोड़ा गया है और इस स्लैब का प्रस्तावित सेवा शुल्क 20 रूपए + GST रहेगा जो की 1 फरबरी 2022 से लागु होगा। IMPS पर सेवा शुल्क NEFT/RTGS लेनदेन पर सेवा शुल्क के अनुरूप है,” बैंक ने कहा।
हालांकि कोई ग्राहक अगर IMPS की सेवा के लिए SBI की शाखा में है तो, उस व्यक्ति को मौजूदा स्लैब में IMPS शुल्क का भुक्तान करना होगा। अगर अभी की बात करे तो अगर आप ऑफलाइन IMPS के transaction के लिए जाते है तो आपको 1 हज़ार रूपए तक कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन 1 हज़ार रूपए के बाद और 10 हज़ार रूपए तक के ऑफलाइन IMPS transaction के लिए आपको 2 रूपए + GST देना होगा।
इसी तरह 10 हज़ार रूपए से ज्यादा और 1 लाख रूपए के ऑफलाइन IMPS transaction के लिए आपको 4 रुपया + GST का सेवा शुल्क देना होगा, साथ ही 1 लाख रूपए से ज्यादा और 2 लाख रूपए के transaction के लिए आपको 12 रूपए + GST सेवा शुल्क देना होगा, जबकि 20 रूपए + GST आपको 2 lakh रूपए से ज्यादा और 5 लाख रूपए के IMPS transaction पर देना होगा।