केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की सिमा 31 मार्च 2022 तक बड़ाई।
Highlights
- पैन-आधार लिंकिंग जरुरी।
- पैन आधार को लिंक करने की नै सिमा 31 मार्च 2022 है।
- पैन आधार को sms के जरिये लिंक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरुरी है।
भारत के सबसे बड़े बैंक में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को परेशनी मुक्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च की सिमा से पहले अपने स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) को अपने आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है।
SBI ने tweet करके कहा:-
“हम अपने ग्राहकों को समलाह देते है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करे और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा क आनंद लेते रहे।”
स्थायी खाता संख्या (PAN) आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10 अंको का अद्वितीय अल्फान्यूमेरिक नंबर है। और ये 10 अंक आपको एक लमीनेड प्लास्टिक कार्ड पर मिलते है, उस प्लास्टिक कार्ड को ही पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है।
सरकार ने COVID-19 के मद्देनजर लोगो के घरो में आराम उपलब्ध कई जरुरी दस्तावेजों तक पहुंच बनाई है। केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सिमा 31 मार्च 2022 तक बड़ा दी है।
निचे दी गई जानकरी के जरिये आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते है।
- नए e-filing portal 2.0 जाये।
- ‘Our Services’ टैब पर जाए।
- ‘Link Aadhaar’ option पर click करे।
- फिर आप एक नए पेज पर चले जायेगे।
- ये विवरण दर्ज करे: आपका पैन नंबर, आधार नंबर, आधार और मोबाइल नंबर के अनुसार नाम।
- अब ‘I agree to validate my Aadhaar details’ पर click करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 3 अंको का OTP आएगा।
- Verification page पर जाकर OTP को डालें और “Validate” पर click करे।
- Click करने के बाद आपको एक pop -up मैसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा पैन को आधार से लिंक करने का आपका अनुरोध सबमिट कर दिया गया है।
आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा, पैन के अनुसार नाम, जन्म तिथि और लिंग आपके आधार विवरण के विरुद्ध मान्य होगा। आपको यह जरूर देख लेना है की “आधार संख्या” और आधार के अनुसार नाम ठीक है या नहीं।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.