FASTag का चलन तेजी से बढ़ रहा है लोग FASTag का इस्तेमाल इसलिए करते है क्योकि इसके कारण टोल प्लाजा पर लम्बी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता और बिना cash के इस्तेमाल के ही आप टोल पर टैक्स दे सकते है, SBI के FASTag पर आपको कई ऑफर और cashback भी मिलते है, SBI के रिपोर्ट आया है की पिछले एक साल में SBI FASTag का इस्तेमाल 53% बड़ा है, फरबरी 2022 में FASTag के जरिये 24,364 करोड़ का लेनदेन हुआ है। जबकि एक साल पहले ये आकड़ा 15,896 करोड़ का था।
अगर आप भी टोल प्लाजा पर टैक्स भरने के लिए FASTag का इस्तेमाल करते है या करना चाहते है तो ये जान लीजिये की अगर आप SBI FASTag का इस्तेमाल करेंगे तो आपको क्या फायदे मिल सकते है।
SBI FASTag क्या है?
SBI FASTag एक ऐसा डिवाइस है जो आपके Prepaid या Savings अकाउंट से सीधे टोल पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इस पूरी प्रोसेस में Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके वहन के विंड स्क्रीन पर लग जाता है जिससे आपको टोल प्लाजा में रुकने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती इसी device के जरिये आपकी पेमेंट हो जाती है।
SBI FASTag कैसे मिलेगा ?
अगर आपको SBI FASTag के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप customer care नंबर 1800110018 पर कॉल करके SBI के एक्सिक्यूटिव से बात कर सकते है और वो आपकी मदद करेंगे आपके नजदीकी POS location (टैग जारीकर्ता) तक पहुंचने में मदद करेंगे। SBI की देश भर में करीब 3000 POS location है, जहा जाकर कस्टमर FASTag को खरीद सकते है।
SBI FASTag के लिए किन documents की जरूरत पड़ेगी ?
- SBI FASTag के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होगा।
- आपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- वाहन मालिक की फोटो।
- ID और Address Proof
SBI FAsTag के लिए 2 कैटेगरी में खोल सकते है अकॉउंट।
SBI FASTag में आप 2 कैटगरी में अकाउंट खोल सकते है, पहली कैटेगरी है limited KYC इस SBI FASTag अकाउंट में 10 हजार रूपए से अधिक का अमाउंट नहीं हो सकता है और इसमें हर महीने की रीलोड सीमा भी 10 हजार ही है। और दूसरी कैटेगरी है FULL KYC Holder Account . इसके तहत अकाउंट में 1 लाख रूपए से ज्यादा का अमाउंट नहीं हो सकता है, इस अकॉउंट में कोई भी मासिक रीलोड सीमा नहीं है।
SBI FASTag के फायदे
- SBI FASTag के users होने के कारण cash का होने की स्तिथि में भी आप टोल पर आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
- SBI FASTag के कारण tax का amount AUto debit हो जाता है जिससे आपको लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती है।
- इसमें टोल ट्रांसक्शन और low balance होने पर तत्काल sms आ जाता है।
- ट्रैसेक्शन हिस्ट्री, टोल ट्रांसक्शन हिस्ट्री, अकाउंट बैलेंस जैसी सभी जानकरी पोर्टल में देख सकते है।
- SBI FASTag को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / IMPS आदि के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है।
SBI FASTag अकाउंट को ऐसे करे रिचार्ज
- YONO SBI पर लोग इन करे।
- YONO pay पर क्लिक करे।
- Quick payment में FASTag पर click करे।
- आपको UPI के जरिये FASTag रिचार्ज करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.