दोस्तों आप घर बैठे भी SBI से personal loan ले सकते है। मेरे इस आर्टिकल में आप जानेगे की आप कैसे इस लोन की लिए अप्लाई कर सकते है, कोनसे दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी और कितना % आपको देना होगा।
SBI personal लोन में भी आपको कई प्रकार के personal loan मिलते है, जैसे के SBI Pension Loan, SBI Xpress Loan, Loan Against Securities, SBI Quick Personal Loan इसी प्रकार के और भी लोन SBI में होते है। मेरे इस आर्टिकल में आप जानेगे SBI Xpress Credit Personal Loan के बारे में।
Benefits of taking a personal loan from SBI
किसी भी लोन को लेने से पहले सबसे पहले उसके benefits के बारे में जान लेना जरुरी होता है ताकि जब आप लोन ले तो उसका अच्छे से लाभ उठा सके।
- इसके लोन के जरिये आप 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
- SBI से लोन लेने में सबसे बड़ा फायदा जो होता है वो है ब्याज दर का क्योकि SBI के साथ आपको कम से कम ब्याज देना होता है।
- आपको लोन लेने के लिए कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- आपसे किसी भी प्रकार की hidden चार्ज या फीस नहीं ली जाएगी, जो भी फीस होगी आपको लोन लेते समय ही बता दी जाएगी।
What will be the eligibility criteria for SBI Personal Loan
SBI Xpress Credit Personal Loan लेने के लिए आपको कुछ criteria follow करना होता है ताकि आप इस लोन को ले सके।
- आपकी उम्र कम से कम 18+ होनी चाहिए।
- SBI Xpress Credit Personal Loan लेने आपका credit score अच्छा होना चाहिए ताकि आपको लोन दिक्क्त हो।
- ये लोन लेने के लिए आपका नौकरी पेशा होना जरुरी है तभी आप इस लोन को ले सकते है।
- जैसा की सभी बैंको में होता है किसी भी लोन को लेने के लिए आपको उस बैंक में अकाउंट होना जरुरी यही जब भी आप SBI से लोन ले आपका अकाउंट इस बैंक में होना जरुरी है।
- जो भी नौकरी पेशा लोग है उनकी सैलरी कम से कम 15,000 रूपये होना जरुरी है।
Which documents will be required for SBI Xpress Credit Personal Loan
इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होगी, जब आप इस लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अपने सैलरी अकाउंट की डिटेल SBI को देनी होगी लेकिन अगर आपका अकाउंट पहले से ही SBI में है तो आपको सैलरी की डिटेल देनी जरूरत नहीं होगी आपका बहुत ही कम दस्तावेजों में काम हो जायेगा।
How much loan can I get?
अगर आप SBI Xpress Credit Personal Loan को लेना चाहते है तो आपको पहले ये पता होना जरुरी है की आपको कितने रूपये तक का लोन लेना जरुरी है।
Term Loan
अगर आप term loan लेते है तो आपको कम सेकम लोन 25000 रूपये का मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोन 20 लाख रुपयों का मिलेगा।
Overdraft Loan
अगर दोस्तों बात करे Overdraft Loan की तो आपको इस लोन में कम से कम 5 लाख और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रपये का लोन मिलेगा।
Repayment के लिए कितना समय मिलेगा ?
आप चाहे Teram Loan ले या Overdraft Loan आपको दोनों में ही बिकुल एक जैसा समय ही मिलेगा उस लोन को जमा करने के लिए, दोस्तों आपको लोन की repayment करने के लिए कम सेकम 6 महीनो का समय और ज्यादा से ज्यादा 6 साल यानि 72 महीनो का समय मिलेगा।
Online Apply करने की process
आपको इस लोन को लेने के लिए SBI की official website पर जाना होगा और फिर SBI Xpress Credit Personal Loan को select करके आप बस कुछ की आसान सी steps को follow करके लोन के लिए apply कर सकते है और अगर आप इस लोन की eligible होंगे तो आपको ये लोन मिल जायेगा।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.