दोस्तों SBI एक ऐसा बैंक है जिसमे हर कोई चाहता है की वो नौकरी करे क्योकि सबसे पुराना बैंक भी है और एक सरकारी बैंक साथ ही भरत का सबसे बड़ा बैंक भी है, अगर आप भी चाहते है की आपको SBI में नौकरी मिले तो ये आर्टिकल आपके लिए है जिसे आप ये जान सकेंगे की आपको SBI की नै jobs में कैसे ापल्ली करना है और अपना भविष्य बनना है।
SBI में इस बार Central Recruitment & Promotion Department (CRPD) द्वारा आपको नौकरी मिलेगी जिसके लिए आपको online Application submit करनी होगी जिसके बाद अगर आप eligible होंगे तो आपको test, interview के जरिये आपका selection होगा।
वो उम्मीदवार जिन्होंने Medical, Engineering, Chartered Accountant, और Cost Accountant जैसी degree की है वो इन पोस्टो के लिए apply कर सकते है।
कुल 1422 job Vacancies है जिसमे में 1400 normal Vacancies है और 22 Backlog Recruitment है।
Selection Procedure For SBI Recruitment 2022
Recruitment की process 3 stage में होगी जिसको Central Recruitment & promotion Department Conduct करेगा।
i) Online Examination
ii) Screening Process
iii) Personal Interview
Online Test का Pattern
Central Recruitment & promotion Department 4 दिसम्बर 2022 को ये test online conduct कराएगी, जिसमे 2 घंटे का online test होगा जिसमे 120 marks के 120 Multiple Choice Question आएंगे और इसके तुरंत बाद candidates का Descriptive test होगा English Language का जो की 30 मिनट का होगा जोकि 50 marks का होगा।
Interview कितने marks का होगा
Interview 50 marks का होगा लेकिन Interview में वो Candidates ही Participate कर पाएंगे जिनके Online Test में Marks अच्छे आये हो।
SBI Recruitment 2022 की क्या Eligibility है
- Candidates की उम्र 21 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए।
- Candidates के पास एक bachelor’s degree जरूर होनी चाहिए।
- Candidates को इंलिश और हिंदी दोनों बोलना और लिखना आना चाहिए।
How To Apply For SBI Recruitment 2022
- सबसे पहले आपको SBI की website पर जाना है www.sbi.co.in.
- उसके बाद आपको www.sbi.bank/careers पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- उसके बाद आप registration की फीस को ऑनलाइन किसी भी माध्यम से जमा कर सकते है।
Disclaimer: The Recruitment Information provided above is for the Informational purposes only. We do not provide any Recruitment Guarantee. The Recruitment is to be done as per the Official Recruitment Process of the Company or the Organization posted Recruitment Vacancy. We don’t charge any Fee for providing this Job Information. Neither the Author nor Moneynut.in nor its Affiliates accepts any Liability/ies for any Loss or Damage of any kind arising out of any information in this Article nor for any actions taken in reliance thereon.