आज के इस ब्लॉग में आपको बताउगा SBI Regular Home Loan के बारे में, इस ब्लॉग में पूरी जानकारी आपको मिलेगी इस लोन से जुड़ी ताकि आप अगर इस लोन के लिए अप्लाई करने जाये तब आपके पास हो इसकी पूरी जानकारी, इस लोन के benefits और interest rate जैसी पूरी जानकारी आपको मेरे इस ब्लॉग में मिलेगी। क्योकि दोस्तों हर कोई अपने सपनो का घर बनाना चाहता है, इसके लिए एक सही होम लोन लेना बहुत जरुरी है ताकि आपको मिल सके पूरी सहूलियत जिससे आप अपने सपने को पूरा कर सके तो चलिए जानते है SBI Regular Home Loan के बारे में।
SBI Regular Home Loan
आज इस लोन के जरिये आप बन चुकी प्रॉपर्टी, या अगर कोई घर बेच रहा है और आप वो घर ले रहे है तो आप लोन ले सकते है, आप बनते हुए घर में अगर आपको पैसो की कमी पड़ जाये तभ भी आप इसे ले सकते है, या फिर कोई अधूरी प्रॉपर्टी को भी ले सकते है। आप अपने घर को रेनोवेट करवाने के लिए भी इस लोन को ले सकते है।
अगर आप महिला है और आप इस लोन के लिए अप्लाई कर रही है तोह इस लोन की financing scheme के जरिये आपको इस लोन के ब्याज दर में बचत भी मिलेगी।
Interest Rates Of SBI Regular Home Loan (ब्याज दर)
Home Loan (Term Loan) Interest Rates
होम लोन के आवेदक | ब्याज दर |
महिलाये ( नौकरी पेशा ) | हर साल 6.80% से 7.30% |
महिलाये (जिनका खुद का काम हो) | हर साल 6.95% से 7.45% |
अन्य (नौकरी पेशा) | हर साल 7.00% से 7.35% |
अन्य (जिनका खुद काम है) | हर साल 7.15% से 7.50% |
ध्यान दे: इसका समय 30 साल तक है।
Home Loan as Overdraft (Maxgain) Interest Rates (अधिकतम ब्याज दर)
होम लोन के आवेदक | ब्याज दर |
महिलाये ( नौकरी पेशा ) | हर साल 7.30% से 7.65% |
महिलाये (जिनका खुद का काम हो) | हर साल 7.45% से 7.80% |
अन्य (नौकरी पेशा) | हर साल 7.35% से 7.70% |
अन्य (जिनका खुद काम है) | हर साल 7.50% से 7.85% |
ध्यान दे: इसका समय 30 साल तक है।
ये भी पड़े: Axis Bank Shubh Aarambh Home Loan Detail In Hindi
Features and Benefits of SBI Regular Home Loan (विशेषतायें एवं फायदे)
- ब्याज दर मात्र 6.80% से शुरू होता है जो की दूसरे बैंको से कम है।
- महिलाओ के लिए के लिए ब्याज दर में बचत मिलती है।
- आपको 30 साल मिलते है रीपेमेंट के लिए।
- कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं लिया जाता है।
- रीपेमेंट पर कोई भी दंड नहीं लगाया जाता है।
- होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध है।
Eligibility Criteria For SBI Regular Home Loan
अब आप जानेगे Eligibility Criteria इस लोन के जिससे आपको आसानी हो जाएगी लोन को अप्लाई करने में कौन – कौन सी बाते है जो आपको ध्यान रखनी है इस लोन को अप्लाई करते समय।
- आपका भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 70 साल होनी चाहिए।
- या तोह आप नौकरी करते हो या फिर आपका खुद का काम होना जरुरी है।
Documents Required For SBI Regular Home Loan
वो कौन – कौन जरुरी कागजात है जो आपके पास होना जरुरी है जब आप इस लोन को अप्लाई करने जरुरी है।
- Employer’s ID card
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो वो भी विधिवत भरे हुए होम लोन की एप्लीकेशन साथ।
- एड्रेस का प्रूफ
- Identity proof
- जमीन से जुड़े कागजात
- पिछले 6 महीनो का बैंक का स्टेटमेंट।
- पिछले 1 साल का लोन अकाउंट का स्टेटमेंट (केवल लागू होने पर)
ये भी पड़े: होम लोन कैसे मिलता है
Income proof for the salaried (नौकरी पेशा):
- पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप।
- पिछले 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी या Form 16 की कॉपी
Income proof for the self-employed/non-salaried (जिनका खुद का काम है):
- पिछले 3 साल का प्रॉफिट और लोस वाला अकाउंट स्टेटमेंट।
- पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न।
- आपने बिज़नेस का एड्रेस प्रूफ।
- बिज़नेस के लाइसेंस की जानकारी।
- पिछले 3 साल की बैलेंस शीट की जानकारी।
- TDS certificate
- Qualification certificate (for doctors, C.A., and other professionals)
FAQ
Q: क्या कोई NRI भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ?
Ans: नहीं, सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
Q: क्या हम सीमित प्रॉपर्टी ही रख सकते है ?
Ans: अभी ऐसी कोई भी सीमा नहीं है की आप सिर्फ इतनी ही प्रॉपर्टी रख सकते है
Q: Repayment हमे कितना समय मिलेगा ?
Ans: आपको Repayment के लिए 30 सालो का समय मिल सकता है।
Q: संपत्ति के कब्जे के समय मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
Ans: कब्जे के समय, आपको शीर्षक समझौतों की मूल प्रतियों की आवश्यकता होगी और भवन योजना अनुमोदन पत्र, कब्जा पत्र, स्टांप शुल्क और पंजीकरण की मूल रसीदें, “सोसाइटी” से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र), और भुगतान का प्रमाण कब्जे की तारीख तक करों सहित सभी बकाया राशियों का।
Q: कितनी उम्र होनी चाहिए SBI Regular Home loan के लिए ?
Ans: आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच में होनी चाहिए ।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.