दोस्तों अगर आपको भी कार लोन चाहिए और आपको ये जानना है की आपको किस बैंक से कर लोन लेना चाहिए ताकि आपको सबसे कम ब्याज दर में कार के लिए लोन मिल जाये तो मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पता चल जाएगा की कोनसा बैंक आपको सबसे कम ब्याज में कर लोन दे देता है।
ये कुछ ऐसे Public Sector बैंक है जो सबसे कम ब्याज दर में आपको कार लोन दे देते है।
Punjab National Bank इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जो की 10 लाख रूपए तक का कार लोन देता है 7 सालो के लिए और जिसपर आपको हर महीने 14,992 रूपए की किस्त लगती है।
लोन पर लगने वाले ब्याजों में फिछले 2 सालो में कमी आयी है और उसका कारण है COVID- 19 महामारी की अफरा-तफरी के बाद बैंको के ब्याज दर में काफी कमी है
1. Punjab National Bank

Punjab National Bank 10 लाख रूपए का कार लोन 7 साल तक के लिए 6.65% के ब्याज पर देती है। जिसकी महीने की किस्त लगभग 14,992 रूपए होगी।
2. Bank Of Maharashtra

Bank Of Maharashtra इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ये बैंक आपसे 6.8% का ब्याज लेगी, जिसकी महीने की किस्त आपको लगभग 14,995 रूपए पड़ेगी।
3. Bank Of India

सरकारी बैंको में से एक Bank Of India आपको 10 लाख रूपए तक का कार लोन 7 साल के लिए 6.85% हर साल के हिसाब से कार लोन देती है।
4. Indian Bank

अगर आप अभी Indian Bank से कार लोन लेते है तो आपको Indian Bank 10 लाख रूपए का कार लोन 7 साल के लिए देगा जिसपर आपको 6.9% का ब्याज देना होगा और आपको लगभग 15,044 रूपए की किस्त हर महीने देनी होगी।
5. Bank Of Baroda

Bank Of Baroda भी आपको 10 लाख रूपए का कार लोन 7 साल के लिए देता जिसपर आपको 7% का ब्याज लगता है।
Disclaimer:- Whatever information is given is for educational purposes only and all the information given is taken from the entire official website.