दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है आज कल नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, और अगर आपको नौकरी मिल भी जाती है या तोह बहुत कम सैलरी वाली मिलती है जिससे की घर चलाना मुश्किल हो जाता है, आज के मेरे इस ब्लॉग में में आपको बताउगा उस ऐसे छोटे बिज़नेस जो कम खर्च में शुरू हो जाते है और आपको अच्छी आमदनी भी दे देते है जिससे की आप अच्छे से जीवन यापन कर पाए और आपने भविष्य के लिए भी कुछ जमा कर सके ताकि आगे के समय के लिए भी आये।
आज में आपको बताउगा 10 ऐसे बिज़नेस के बारे में जो आप कम खर्चे में शुरू कर सकते है और अपनी एक आमदनी बना सकते है।
1. Medical Store ( मेडिकल स्टोर )
मेडिकल स्टोर तोह आप सभी जानते होंगे ये आपको घर के आस पास और हॉस्पिटल के पास भी आपको देखने को मिल जाती है, ये एक ऐसा long term बिज़नेस है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती क्योकि आज कल के ज़माने में दवाइयों की जरूरत भी समय के साथ बढ़ती जा रही है जैसे जैसे नई बीमारिया आती जा रही है, अगर आप इस बिज़नेस में पैसे लगाना चाहते है तोह ये एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है इसमें आपको रिटर्न भी जल्दी और अच्छा है, ये एक ऐसा बिज़नेस है जिमसे सफल होने की उम्मीद ज्यादा होती है क्योकि जबतक धरती पर इंसान है दवाइयों की जरूरत है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुछ जरुरी बाते :
- ये फार्मेसी बिज़नेस आप 2 तरीको से कर सकते है।
- आप किसी रिटेल फार्मेसी कंपनी के अंडर काम करे और उनकी हिसाब से काम करे।
- इस तरीके में आपको उन कंपनी के रूल्स के हिसाब से काम करने पड़ेगा।
- दूसरा तरीका है आप अपना खुद का बिज़नेस डाले और अपने हिसाब से काम करे जिसमे आपको कोई रोक टोक नहीं हो।
- अब आपने सोच लिया है की आपको अपना खुद का फार्मेसी बिज़नेस डालना है तोह आपके पास 2 चीजे होना जरुरी है। फार्मासिस्ट का रेजिस्ट्रेशन नंबर होना और ड्रग लाइसेंस होना जरुरी है तभी आप ये बिज़नेस कर सकते है।
- इसके लिए दो रास्ते है या तोह आप किसी फार्मासिस्ट को अपॉइंट कर लिए और जब आपको रजिस्ट्रशन मिल जाये तोह आप ड्रग जाकर ड्रग लाइसेंस अप्लाई करके उसे ले लीजिये।
- दूसरा तरीका ये है की आप खुद ही फार्मासिस्ट बन जाये उसके लिए कुछ बाटे जरुरी है जो आपको जानना चाहिए।
- आपको फार्मासिस्ट बनने की 12 वि क्लास में कम से 50 % अंक होने चाहिए और आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्टरी और मैथेमेटिक्स होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 17 साल से ज्यादा हनी चाहिए।
- आपको फार्मासिस्ट के लिए ये कोर्स 12 वि क्लास की बाद जरुरी है B.pharm (Bachelor of Pharmacy) या D.pharma (Diploma in Pharmacy) l
इस तरह आप अपना कुछ का फार्मेसी का बिज़नेस स्टार्ट करके अपने लिए एक अच्छी आमदनी बना सकते है और आपकी मेडिकल स्टोर किस हॉस्पिटल के पास खुल जाये तोह आपको और भी फयदा होगा जो भी आप इन्वेस्टमेंट करेंगे वो जल्दी ही प्रॉफिट में बदल हो जायेगा। और अगर आप इस बिज़नेस में आना चाहते है तोह पहले किसी अच्छी सी मेडिकल स्टोर पर जाकर काम करे कुछ महीने ही सही इसे समझने फिर आप इसमें इन्वेस्ट करे जब आपको अच्छी समज हो जाये इस काम की।
2. Wedding Planner ( वेडिंग प्लानर )
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे बहुत की कम खर्च में शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
वेडिंग प्लानर क्या है ?
वेडिंग प्लानर का काम होता है शादी को अच्छे से और पूरा काम सही से करवाना जिनके आप समय नहीं होता है शादी को मैनेज करने का वो लोग वेडिंग प्लानर को बुलाकर ही शादी के सरे काम करवाते है।
इस बिज़नेस में आपके पास 2 से 3 लोगो की टीम होनी चाहिए क्योकि ये काम ही ऐसा है जिसको आप अकेले नहीं कर सकते है बहुत सारे काम होते है जिन्हे करने के लिए लोगो की जरूरत होती है। इस काम में आपको शुरू में थोड़ी महंत करनी होगी लेकिन जैसे जैसे आप काम करते चले जायेगे आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी।
इस काम में अगर आप जल्दी सफल होना चाहते है तो आप अपनी वेडिंग प्लानिंग कंपनी स्टार्ट करे और फिर उसके Ad ( विज्ञापन ) पेपर में दे सकते है TV में भी आप Ad देकर अपनी कंपनी का प्रमोशन कर सकते है और शुरुवात में आपने लिए नए ऑडर लेकर काम शुरू कर सकते है जिसके बाद आपको नए ऑडर आपने आप आएंगे।
3. Coaching Center ( कोचिंग सेंटर )
आज के समय में जो चीज सबसे जरुरी है वो है शिक्षा क्योकि हम सभी जानते है अगर हमारे देश को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान शिक्षा का है, अगर आपके पास ये टैलेंट है की आप किसी को पड़ा सके तोह उससे अच्छी बात कोई हो नहीं सकती आप टैलेंट का इस्तेमाल करके दुसरो को पड़ा सकते है साथ ही अपनी इनकम का भी एक अच्छा सोर्स बना सकते है।
- आप कोचिंग सेन्टर की मदद से सरकारी नौकरी की तैयारी में भी लोगो की मदद कर सकते है क्यको आज कल हर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए।
- आप स्कूल की बच्चो को भी कोचिंग दे सकते है आज कल बच्चे स्कूल के बाद भी कचिन में जाकर पड़ते है अच्छे मार्क्स के लिए।
- कोचिंग सेण्टर स्टार्ट करने 2 तरीके है।
- पहला आप अपने घर में या कहि किराये की जगह पर कोचिंग सेंटर चालू करे।
- दूसरा आप ऑनलाइन भी ये काम कर सकते है।
- अगर आपको ऑनलाइन ये काम शुरू करना है तोह आपको बस एक मोबाइल की जरूरत होगी जिसमे आप Zoom और google meet जैसे एप की मदद से ऑनलाइन कोचिंग दे सकते है।
- कोचिंग सेंटर में आप कम खर्चे में भी काम शुरू करके पैसे भी कमा सकते है और दुसरो की मदद भी कर सकते है।
4. Nursery School ( नर्सरी स्कूल )
अगर आपके पास कुछ जगह है या आपको छोटे बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है तोह आप नर्सरी स्कूल खोल सकते है और उससे भी आप पैसे कमा सकते है।
- नर्सरी स्कूल खोलने के लिए आपको आपको सबसे पहले एक हॉल जैसी जगह आपके पास होनी चाहिए।
- आपके पास एक प्रोजेक्टर हो तोह अच्छी बात है, आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट से ये मगा सकते है।
- आपके प्रोजेक्टर की जरूरत इसलिए पड़ेगी क्योकि बच्चे देखकर अच्छे है और जल्दी शिखते है।
- आप कुछ ऐसे खिलोने भी ले सकते है जिससे आप बच्चों को पढ़ा भी सके।
- नर्सरी स्कूल में आप कम पेमेंट पर भी टीचरो को रख सकते है क्योकि इसमें ज्यादा शिक्षित टीचरो की जरूरत नहीं होती है।
- आज कल सभी माँ – बाप अपने बच्चो को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देना चाहते है जिससे उनका भविष्य बहतर हो इसके लिए वो बच्चो को नर्सरी स्कूल में डालना पसंद करते है।
- यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप अच्छे से काम करे तो आप बड़े स्कूल में भी सकते है।
- नर्सरी स्कूल को खोलने के लिए आपके पास स्टेट बोड या CBSE बोड की मान्यता होनी जरुरी है।
- आपको अलग – अलग डॉक्यूमेंट जमा करके ये मान्यता प्राप्त कर सकते है।
5. YouTube Channel ( यूट्यूब चैनल )
आप यूट्यूब चैनल शुरू करके भी पैसे कमा सकते है और ये बिकुल फ्री में स्टार्ट होने वाला ऑनलाइन बिज़नेस बिज़नेस है जिससे आप जितना चाहे भी कमा सकते है बीएस आपको पता होना चाहिए आपका किस चीज में इंटरेस्ट है आप उसी के ऊपर अपना चैनल बनाकर उसके उसपर वीडियो डाले अगर आप अच्छे से महनत करेंगे तो आप इसमें पेसो के साथ नाम भी कमा सकते है।
- यूट्यूब चैनल के सिर्फ एक मोबाइल की जरूरत होगी।
- और आपको पता होना चाहिए की आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनाना है और आप वीडियो को बना कर उसे एडिट करके यूट्यूब पर दाल सकते है।
- वीडियो एडिटिंग आप फ़ोन पर ही कर सकते है उसके लिए आप KineMaster और PowerDirector जैसे एप को इस्तेमाल कर सकते है जो आपको google playstore पर मिल जायेगे।
- आप एक अच्छा सा वीडियो बनाये उसे एडिट करे और डाले।
आज के समय ऑनलाइन बिज़नेस एक अच्छा विचार है पैसे कमाने का जिससे आप आगे बढ़ और वो भी बहुत कम समय में।
6. Catering Business ( कैटरिंग बिज़नेस )
कैटरिंग बिज़नेस भी एक अच्छा ऑप्शन है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है इस काम के लिए आपको एक टीम चाहिए होती 5 से 7 लोगो की जिससे आप इस काम को अच्छे से मैनेज कर सके।
क्यों कैटरिंग बिज़नेस फायदेमंद है ?
आज कल समय की कमी कारण जभ भी किसी के यहां कोई फक्शन होता है तो कैटरिंग कंपनी को दे दिया जाता है, पूरा काम कैटरिंग कंपनी संभाल लेती है और बदले में अच्छे पैसे भी कमा लेती है। कैटरिंग के बिज़नेस में आपको काफी फयदा होता है अगर आपके टीम में जो भी लोग है वो आपने काम में माहिर हो क्योकि एक बार अगर आपका नाम हो जाता है इस बिज़नेस में तोह आपको बहुत काम मिलता है और जितना आपको काम मिलेगा उतना ही आप पैसे कमाओगे।
अगर आप कैटरिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है तोह आपको पहले थोड़ा प्रमोशन करना होगा, प्रमोशन अपने लोकल पेपर में Ad देकर भी कर सकते है जिससे आपकी कंपनी का थोड़ा नाम भी हो जायेगा और आपका नया काम मिल जायेगा जो की शुरुवात में आपको मदद करेगा और एक बार आपका काम अच्छे से चलने लगेगा तोह फिर आपके पास ऑडर आते रहेंगे।
7. Golgappa Stall ( गोलगप्पा स्टाल )
गोलगप्पा के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा ये भारत के प्रिय फ़ास्ट फूड में से एक है और सभी लोगो ये बहुत पसंद है और ये एक बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है ये बहुत ही काम पेसो में शुरू हो जाता है और आपको अच्छा मुनाफा भी दे जाता है।
- आप गोलगप्पा के स्टाल को 12 महीने चला सकते है। क्योकि छोटे बिज़नेस ज्यादातर कम समय या सीजनल होते है पर आप गोलगप्पा के स्टाल को कभी भी और कही भी खोल सकते है।
- आप इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते है अगर आप कुछ नया करे तोह।
- आप अलग – अलग तरह के पानी बनाकर भी इस काम में कुछ हट कर करेंगे तोह आपके पास लोगो की भीड़ लग जाएगी।
- आप अपने इस काम को एक अलग लेवल तक भी पंहुचा सकते है।
- जब आपका ये काम अच्छे से चलने लगे तोह आप आप और भी लोगो को अपने अंडर में रखकर ये काम करवा सकते है और गोलगप्पा के बिज़नेस से भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
दोस्तों कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस आपको उससे अच्छे से अच्छा करना है। क्योकि दोस्तों हर काम में बहुत पैसा है बस आपको उसको सही तरीके से करना है।
8. Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर )
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है और इसमें कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं है।
सोशल मीडिया मैनेजर क्या है ?
दोस्तों अगर आपको नहीं पता तो में आपको बतादू की सोशल मीडिआ मैनेजर का काम कुछ इस तर्ज है आपको लोगो के या कंपनी के सोशल अकाउंट करना होता है यानि उनके फेसबुक , इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अकाउंट को मैनेज करना होता है और उसमे उनको अच्छी ग्रोथ दिलानी होती है।
आप इस बिज़नेस में कैसे सफल हो सकते है आप को सरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहोये जिससे आप दुसरो के सोशल मीडिया अकाउंट संभाल सके और अच्छी ग्रोथ करवा सके, अगर आपको ये बिज़नेस शुरू करना है तोह आप आज से ही शुरू कर सकते है।
आपको अपने काम के लिए क्लाइंट (client ) चाहिए तोह वो आपको कैसे मिलेगा जैसा की सारे बिज़नेस आपको शुरू में थोड़ा टाइम देना होगा उसके बाद तोह आपके क्लाइंट ही क्लाइंट होंगे।
आप नए क्लाइंट के लिए बड़ी – बड़ी कम्पनियो को ईमेल करके उनसे बात कर सकते है और उनके अकाउंट को मनाग करके बदले पैसे सकते है।
अगर आप इस काम को अच्छे से करेंगे तोह आपके क्लाइंट आपको मन चाहा अमाउंट देकर जायेगे।
9. Educational Brokers/Agent (शैक्षिक एजेंट)
आपने की आप पेपर में या स्कूलों पोस्टर देखे होंगे जिनमे लिखा रहता है कोई भी कोर्स करना है तो इस नंबर पर सम्पर्क करके आप अच्छे कॉलेज की जानकारी ले, वो जो नंबर रखता है पोस्टर में वो Educational Brokers का ही है आइये जानते है की Educational Brokers है क्या।
Educational Brokers क्या है ?
Educational Brokers वो आदमी होता है जो आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलाता है और आपसे और बीच बैठकर पैसे कमाता है।
आपको इस बिज़नेस में सफल होने ले लिए कॉलेजों में पहचान होना जरुरी है ताकि आप किसी का भी एडमिशन उसमे करवा सके और पैसे कमा सके इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्मेंट की जरूरत नहीं होती बस आपको कॉलेज में जाकर बात करनी होती है जिससे की आप उन्हें समजा सके की आप नए स्टूडेंट ला सकते है और आप Educational Brokers है।
आप Ad का इस्तेमाल कर सकते है जिससे की आपको शुरू में नए स्टूडेंट मिले जिनका आप एडमिशन करवा सके और बीच में कमिशन कमा सके।
धीरे – धीरे आप इस काम को भी बड़ा सकते है और अपनी कंपनी बना सकते है जिसमे लोग अपने आप आएंगे और आपके जरिये ही एडमिशन करवाएंगे और आप इस बिज़नेस से अच्छा कमा सकेंगे।
10. Automobile Repair ( मोटर साइकिल या कार सुधारने की दुकान )
Automobile Repair भी एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कहि भी शुरू कर सकते है और इसमें आपको किसी भी टीम भी आवश्यकता नहीं होती है इस बिज़नेस में आप अपने हुनर से काम करते है और आपने हुनर से कमाई करते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने किये आपके पास बीएस एक छोटी सी जगह चाहिए और आपको गाड़ियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप लोगो की गाड़ी से जुडी समस्या को दूर कर सके।
आप किसी भी अच्छे मैकेनिक के पास जाकर कुछ दिन काम करके ये हुनर शीख सकते है क्योकि आपके पास जब अनुभव होगा तोह ाचे से और ज्यादा काम कर सकेंगे।
बात करे इस बिज़नेस के स्कोप की तोह ये बहुत बड़ा है अगर आप अपने काम में माहिर होते जायेगे तोह आपके महीने के 40,000 से 50,000 आराम से कमा सकते है, इस बिज़नेस की लाइन इसलिए भी लम्बी है क्योकि आप अगर घर में आज कल 2 से 3 गाड़ी तोह होती ही है और कभी न कभी वो ख़राब भी होती है इसलिए लोगो को अच्छे मैकेनिक की जरूरत होती है, मैकेनिक का काम भी डॉक्टर जैसा ही है अगर गाड़ी खराब हो जाये तोह उसको मैकेनिक की जरूरत होती ही है।
जैसा की आपने देखा की आप कैसे बहुत थोड़े पैसे लगाकर भी बिज़नेस शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है, जो भी बिज़नेस आपको पसंद आये उसको आप शुरू करे और उसको अच्छे मुकाम पर ले जाये।
अगर आपको और भी कुछ जानना है है बिज़नेस से रिलेटेड तोह हमारी वेबसाइट पर कमेंट करे आपको उससे रिलेटेड सुझाव जरूर मिलेंगे। बहुत – बहुत धन्यवाद मेरा ये ब्लॉग पड़ने के लिए।
FAQ
Q : क्या कम पैसा लगाकर भी अच्छी कमाई हो सकती है ?
Ans : जी हां आप कम पेसो से भी एक ऐसा बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमे अच्छी कमाई होगी।
Q : इन सरे बिज़नेस में सबसे अच्छा बिज़नेस कोनसा है ?
Ans : ये सरे ही बिज़नेस आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद कर सकते है पर शर्त है आपकी दिलस्चपी किस्मे है।
Q : इन सरे बिज़नेस रे हम महीने के कितने रूपए कमा सकते है ?
Ans : इस प्रशन का उत्तर आपके पास ही है आप जितना महंत करेंगे जितना अपने बिज़नेस को टाइम देंगे आप उतना अच्छा पैसा कमाएंगे।
Q : इन बिज़नेसो को शुरू करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
Ans : देखिये ज्यादातर बिज़नेस में कोई उम्र की लिमिट नहीं है आप जब चाहे इसे अहुरु कर कटे है पर कुछ में है जो की आपको ऊपर ब्लॉग पड़ने से समज आ जाएगी।
Q : भविष्य में हमे सबसे ज्यादा पैसा किन बिज़नेस से मिलेगा ?
Ans : आपको भविष्य में सबसे ज्यादा पेस उसी बिज़नेस में मिल सकता है जिसकी आने वाले संह में माज ज्यादा हो जिसे लोग आने वाले संह में ज्यादा इस्तेमाल करे।
Disclaimer:- Whatever information is being given here is only for educational purpose, our website is only for your knowledge, we are not any kind of financial advisor, whatever decision you take, you take it at your own risk.
Personal loan amount 50000