ICICI Bank Fixed Deposits Rates Hiked Again for These Customers: Details here
बैंक ने पहले 290 दिनों से एक साल से कम समय में mature होने वाली deposits पर 4.40 % ब्याज दर की पेशकश की थी, लेकिन अब यह दर 10 basis points की वृद्धि के साथ 4.50 % होगी।
तीन साल, एक दिन से लेकर पांच साल तक की जमा पर ब्याज दर 15 आधार अंक बढ़ाकर 5.45 % से 5.60 % कर दी गई है
ICICI बैंक ने लंबी अवधि की Fixed Deposit पर ब्याज दर 5 साल 1 दिन से बढ़ाकर 10 साल कर दी है, जो कि 5.60 % से बढ़ाकर 5.75 % कर दी गई है
वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से लेकर पांच साल तक की जमा राशि पर 0.50 % बोनस मिलता रहेगा।