Interest Rate Hike: Loans of these 7 banks became expensive in 24 hours, and more EMI will hit the common man

अभी देश में महंगाई कई सालों के उच्च स्तर पर है. इसके कारण रिजर्व बैंक को Repo Rate बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है

रिजर्व बैंक के Repo Rate बढ़ाते ही बैंक ब्याज दरें बढ़ाने में लग गए हैं. ब्याज दरें बढ़ने से लोन की ईएमआई लगातार बढ़ते जा रही है.

सबसे पहले रिजर्व बैंक ने मई महीने में Repo Rate को 0.40 % बढ़ाया.

उसके बाद जून में हुई एमपीसी की बैठक (RBI MPC Meet June 2022) के बाद सेंट्रल बैंक ने Repo Rate को फिर से 0.50 % बढ़ा दिया

किन 7 बैंको में Repo Rate के कारण आपको ज्यादा ब्याज देना होगा ये जानने के लिए Swipe Up करे।